Black Magic, Kala Jadu: इस आधुनिकता के दौर में भी काला जादू का नाम सुनते ही मन में डर पैदा होने लगता है. तंत्र-मंत्र और काला जादू का चलन सदियों से चलता आ रहा है. आज भी कई ऐसे लोग है जो काला जादू पर विश्वास करता है, लेकिन क्या वाकई काला जादू होता है? या फिर ये एक अंधविश्वास है, आइए जानते हैं.


काला जादू क्या होता है ? (What is Kala Jadu ?)


काला जादू एक ऐसी कला है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है. भारत समेत पूरी दुनिया में कई ऐसे तांत्रिक हैं जो इस विद्या का प्रयोग करते हैं. काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली कला है जिसका प्रयोग अक्सर किसी को वश में करने के लिए तो कहीं शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए किया जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति पर काला जादू किया जाता है उसका स्वंय पर काबू नहीं रहता. ये व्यक्ति के जीवन को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित करता है.



काला जादू का सच क्या है ? (Black Magic Truth)


विज्ञान के अनुसार काला जादू एक मात्र ऊर्जा है जिसका सकारात्मक और नकारात्मक इस्तेमाल होता है. ये जादू और कुछ नहीं बस एक बंच ऑफ एनर्जी है. जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जाता है या कहें एक इंसान के द्वारा दूसरे इंसान पर भेजा जाता है. जानकारों के मुताबिक ज्यादातर बार यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपको घर से निकलते वक्त एक खोपड़ी, खून दिख जाए तो कई बार व्यक्ति भय की वजह से बीमार होने लगता है. काम में मन नहीं लगता, जिससे उसे आर्थिक तौर पर भी परेशानी झेलनी पड़ती है.


जानकार कहते हैं कि ऐसी घटना के बाद सब कुछ नकारात्मक होने लगेगा क्योंकि एक तरह का भय आपको जकड़ लेता है. ये आपके दिमाग पर असर डालता है. ऐसे में काला जादू की कला जानने वाले आपको आसानी से अपने वश में कर लेते हैं.


काला जादू से बचने के उपाय (Kala Jadu Upay)


जानकारों के अनुसार अगर आपका अपने मन पर काबू करने की शक्ति है तो नकारात्मक ऊर्जा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. वहीं पौराणिक मत के अनुसार कमजोर इच्छाशक्ति वालों को काला जादू से बचने के लिए रूद्राक्ष धारण करना चाहिए. रुद्राक्ष किसी भी किस्म की नकारात्मकता से सुरक्षा करते हैं. इसके साथ ही नकारात्मकता से दूर रहना चाहिए.


Guru Pradosh Vrat 2023: आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत कब ? दुश्मनों पर जीत दिलाता है ये व्रत, जानें डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.