Kale Til Upay: धार्मिक कार्यों में काले तिल का विशेष महत्व है. शास्त्रों में काले तिल के कई उपाय बताए गए हैं जिससे दुर्भाग्य को दूर किया जा सकता है. ग्रहों को शांत करने में भी काले तिल का योगदान माना जाता है. शनि की महादशा से बचने के लिए भी काले तिल को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है. आइए जानते हैं पूजा में इस्तेमाल होने वाले काले तिल आपकी जीवन की परेशानियों कैसे दूर कर सकते हैं. काले तिल के उपाय और उनसे होने वाले फायदे.


पैसों की तंगी


लंबे समय में पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. धन के मामलों में हर तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है तो कुछ समय के लिए हर शनिवार को काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को दान दे दें. ऐसा करने से पैसों की बचत कर पाएंगे साथ ही मंद पड़ा कारोबार फिर चल पड़ेगा.


सूर्य


सूर्य इस वक्त मिथुर राशि में विराजमान है. ऐसे में जिस राशि के जातक सूर्य के अशुभ प्रभाव से पीड़ित है उन्हें सूर्योदय से पहले स्नान के बाद तिलांजलि करना चाहिए,इससे सूर्य ग्रह मजबूत होता है. सूर्य अगर मजबूत हो तो जीवन में सुख समृद्धि आती है.


शनि दोष



  • शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए काले तिल को पूर्णिमा या अमावस्या पर किसी पवित्र नदीं में प्रवाहित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

  • शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में एक मुठ्‌ठी काले तिल को सरसों के तेल में मिलाकर शनि देव को अर्पित करें. ऐसा करने से शनि की महादशा से राहत मिल सकती है.


शिव को काले तिल अर्पित करें


सावन में शिव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना जल में तिल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इस दौरान 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र जप जरूर करें. नौकरी में बाधाओं से मुक्ति और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ये उपाय बहुत मददगार साबित होता है. सोमवार और शनिवार के दिन ये उपाय करने से राहु-केत के दुष्प्रभाव कम होते हैं.


पीपल


घर में अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो शनिवार के दिन दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं. ऐसा करने से घर में शांति का वातावरण पैदा होता है.


Astrology: ये 3 राशि के लोग शेयर नहीं करते अपनी बातें, इस वजह से झेलते हैं नुकसान


Feng Shui Butterfly: ये तितली दूर करेगी लव लाइफ की अड़चने, घर में इस तरह से लगाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.