Kali Mirch Ke Totke: काली मिर्च के छोटे-छोटे दाने आपके जीवन की बड़ी समस्याओं को हल करने के लिए कारगर माने जाते हैं. ज्योतिष में बताए गए काली मिर्च के चमत्कारिक और असरदार टोटके और उपायों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
काली मिर्च को मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है. इसलिए आमतौर पर सभी घरों में काली मिर्च पाए जाते हैं. काली मिर्च से जुड़े ज्योतिष उपाय भी आपको लाभ दिला सकते हैं. काली मिर्च के उपायों को करने से नजर दोष और ग्रह दोष से लेकर जीवन की कई समस्याएं दूर होती है. जानते हैं काली मिर्च के टोटके के बारे में.
काली मिर्च के टोटके (Kaali Mirch Ke Totke)
- आर्थिक तंगी के लिए: आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए आप काली मिर्च के 5 दाने लेकर इसे अपने सिर के ऊपर 7 बार घुमाकर चौराहे की चार दिशाओं में एक-एक दाने फेंक दें और पांचवां दाना ऊपर आसमान की ओर उछाल दें. इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं. काली मिर्च के इस उपाय को करते ही धीरे-धीरे आर्थिक तंगी में सुधार होने लगता है.
- शनि के प्रभाव दूर करने के लिए: शनि देव की बुरी दृष्टि, शनि साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या से पीड़ित होने पर जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. इसके लिए आप काले रंग कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधकर एक पोटली बना लीजिए और इसे किसी गरीब को दान में कर दीजिए. इस उपाय को करने से शनि का प्रभाव कम होता है और जीवन में खुशहाली आती है.
- नजर दोष के लिए: बुरी नजर या नजर दोष को दूर करने के लिए काली मिर्च के 7 दाने लेकर इसे उस व्यक्ति के ऊपर से वारे, जिसे नजर लगी हो. इसके बाद काली मिर्च के दानों को जला दें. इससे बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है और साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है.
- सफलता के लिए: काम में बार-बार बाधा उत्पन्न होने से सफलता नहीं मिल पा रही है तो काली मिर्च का यह असरदार उपाय कर सकते हैं. काम में सफलता पाने के लिए आप जब घर से बाहर निकलें तो घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च के दाने रखें और इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकल जाएं. इससे आप जिस भी काम के लिए जा रहे हैं, उसमें कोई बाधा नहीं आएगी और काम सफल होगा.
ये भी पढ़ें: Sawan Somwar and Nag Panchami 2023: सावन सोमवार के दिन नाग पंचमी, 24 साल बाद बना है ऐसा दुर्लभ संयोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.