Kamada Ekadashi Upay: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को काम‍िका एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल कामिका एकादशी 24 जुलाई, दिन रविवार को पड़ रही है. यह एकदाशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है. आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु सभी कष्टों को हर लेते हैं और हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस कुछ विष्णु भगवान की पूजा करने के साथ अगर कुछ उपाय किए जाएं तो वहां काफी लाभकारी सिद्ध होते हैं. आइए जानें कि काम‍िका एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए ताकि जीवन के सारे कष्ट हो जाएं दूर.


ये उपाय हैं कल्याणकारी


उपाय 1
परिवार के सदस्यों के बीच अगर कोई अनबन चल रही है तो पूजा के समय दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. पूजा के बाद इस जल को परिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांट दें.


उपाय 2
आर्थिक उन्नति के लिए तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें. लाभ होगा.


उपाय 3
घर में धन की कमी हो रही है तो एक पीले कपड़े में दो हल्दी की गांठ,चांदी या साधारण एक रूपये का सिक्का और पीले रंग की कौड़ी रखें. इस कपड़े की पोटली बना लें. इस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख दें.धन में बढ़ोतरी होगी.


उपाय 4
मनोवांछ‍ित कामनाओं की पूर्ति के लिय कामिका एकादशी के दिन श्रीहर‍ि का दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें. ऐसा करने से वह शीघ्र ही प्रसन्‍न होते हैं.


उपाय 5
अगर करियर में प्रगति चाहते हैं प्रगति तो एक पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और उसे भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए अर्पित करें. इसके बाद पीले रंग की मिठाई या केले का भोग लगाएं.


उपाय 6
कामिका एकादशी के दिन श्री सूक्‍त का पाठ जरूर करें. मान्‍यता है इसके पाठ से लक्ष्‍मी माता जल्दी प्रसन्न होती हैं.


उपाय 7
घर-पर‍िवार में सुख-समृद्धि की कमी ना रहे इसके लिए कामिका एकादशी के दिन कन्‍हैयाजी को बांसुरी जरूर भेंट करें.


उपाय 8
जीवन में कष्टतो से मुक्ति पाने के लिए कामिका एकादशी के दिन व‍िष्‍णु चालीसा का पाठ करें और भूखे लोगों को यथाशक्ति भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें. इससे जीवन में व्‍याप्‍त कष्‍ट धीरे-धीरे दूर होने लगते हैं.


उपाय 9
काम‍िका एकादशी के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु को भोग में पीले रंग की ही चीजें अर्पित करें.मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से भगवान व‍िष्‍णु अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं और कुंडली में अगर गुरु दोष हो तो वह भी दूर होता है.


उपाय 10
पूर्वजों का आशीर्वाद आप पर बना रहे इसके लिए काम‍िका एकादशी के द‍िन गीता का पाठ जरूर करें, इससे प‍ितर प्रसन्‍न होगें.


उपाय 11
अगर धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख रख दें.कुछ दिनों में परिणाम नजर आने लगेंगे.


उपाय 12
कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति तो पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें.परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिये प्रार्थना करें.


उपाय 13
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करें और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करें. पूजा करने के बाद इलायची पति पत्नी दोनों लोग इलायची को खा लें.


ये भी पढ़ें :- Vastu Tips for Buying Home : सपनों का आशियाना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, तो कभी नहीं होगा नुकसान


Fengshui For Home: घर में चाहते हैं पॉजिटिव वाइब्ज़, तो करें दर्पण, घंटी और घोड़े की नाल से जुड़े ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.