(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिलाओं में ड्रग्स की आदत के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, समय रहते ऐसे लगाएं पता
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में बैठे पाप ग्रहों के कारण महिलाएं ड्रग्स की तरफ आकर्षित होती हैं. महिलाओं में ड्रग्स की आदत के पीछे भी इन्ही पाप ग्रहों का हाथ होता है.
रिया चक्रवती की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. रिया चक्रवती को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जांच कर रही एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है. कंगना रनौत भी इस मामले में अपनी राय जाहिर कर चुकी हैं. बॉलीवुड से निकली ड्रग्स की बात दूर तक तलक जाएगी. माना जा रहा है कि एनसीबी की जांच में बहुत कुछ सामने आ सकता है, जो पर्दे के पीछे है.
महिलाओं के बीच ड्रग्स का चलन चिंता जनक और हैरान करने वाला है. महिलाओं में ड्रग्स की आदत के पीछे जन्म कुंडली में बैठे ग्रहों का बड़ा योगदान होता है. जन्म कुंडली में बैठे राहु-केतु ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को ड्रग्स की तरफ आकर्षित करते हैं और इनका आदी बनाते हैं.
राहु और केतु बनाते हैं ड्रग एडिक्ट ड्रग एडिक्ट बनाने में राहु-केतु का बहुत बड़ा योगदान होता है. महिलाओं की कुंडली में जब ये ग्रह अन्य पाप ग्रहों से युक्त हो जांए तो इसके परिणाम बहुत बुरे आते हैं. राहु- केत़ु के साथ मंगल, शनि और शुक्र की दृष्टि भी व्यक्ति को नशे की तरफ ले जाती है.
राहु-केतु का स्वभाव राहु और केतु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है. इन्हें छाया ग्रह भी कहा जाता है. ये दोनों ही ग्रह व्यक्ति को भम्र में डालते हैं. यदि जन्म कुंडली में राहु केतु अशुभ अवस्था में हो तो महिलाओं में बुरी आदतों का कारण बन जाते हैं. इनमें मंहगा नशा करने की प्रवृत्ति जागृत करते हैं. ये दोनों ग्रह परंपराओं के खिलाफ जाने के लिए भी प्रेरित करते हैं.
राहु-केतु की अशुभता को ऐसे पहचानें राहु केतु जब अशुभ होते हैं तो महिलाओं की संगत को खराब करता है. ऐसी महिलाओं की अपने परिवार के सदस्यों से नहीं बनती है. हमेशा वैचारिक मतभेद बने रहते हैं. इन्हे एकांत और अपने चुनिंदा लोगों के बीच रहना अधिक पसंद आता है.
उपाय: राहु केतु का उपाय बहुत जरुरी है. राहु केतु की अशुभता को दूर करने के लिए भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. जन्म कुंडली में यदि काल सर्प दोष या पितृ दोष है तो उसकी विधिवत पूजा कराएं.
रिया चक्रवर्ती के मिलेगा इंसाफ या होगी सजा, जानें क्या कहती है रिया की जन्म कुंडली