Navratri 2020: कन्या राशि और धनु राशि वालों को जीवन में यदि किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इस बार की शारदीय नवरात्रि पर विशेष पूजा और उपाय कर दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. मान्यता है कि मां दुर्गा अपने भक्तों को कभी कष्ट नहीं होने देती हैं.
पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है. यह तिथि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 17 अक्टूबर 2020 को ही सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य इस समय कन्या राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन सूर्य कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में आ जाएंगे. इस दिन को तुला संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. नवरात्रि के मौके पर सूर्य का राशि परिर्वन कन्या और धनु राशि वालों को प्रभावित करने जा रहा है.
कन्या राशि: नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व माना गया है. कन्या राशि के जातकों के लिए नवरात्रि की पूजा विशेष फलदायी होने वाली है. इसलिए इस नवरात्रि पर मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करें. कन्या राशि वालों को यदि शत्रु परेशान कर रहे हैं और सुख शांति में बाधा आ रही है तो व्रत रखकर नियम पूर्वक पूजा करें. नवरात्रि में विधि पूर्वक दुर्गासप्तशती का पाठ करें. नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ विशेष फल प्रदान करता है.
धनु राशि: नवरात्रि में धनु राशि वालों को जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए माता के ये मंत्र प्रभावशाली है. इन मंत्रों का जाप कर जीवन में आने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है. ये मंत्र इस प्रकार है-
1- ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोस्तुते।।
2- ॐ कमलवासिन्यै श्रीं श्रियै ह्रीं नम:।
3- ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।
Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास नहीं रूकती है लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की कमी