Surya Rashi Parivartan 2020: कन्या राशि में 16 सितंबर 2020 को सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य राशि परिवर्तन की इस प्रक्रिया को कन्या संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य जब भी किसी राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे संक्रांति कहते हैं. कन्या राशि में सूर्य का गोचर कई मामलों में विशेष है.


सूर्य का स्वभाव
कन्या राशि में सूर्य का फल क्या होगा इसके लिए सर्वप्रथम हमें सूर्य के स्वभाव के बारे में जानना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य ऊर्जा और प्रकाश देता है. जीवन में ऊर्जा का विशेष महत्व है. इसीलिए सूर्य की देवता के रूप में पूजा की जाती है. ज्योतिष में सूर्य को पिता माना गया है. व्यक्ति की जन्म कुंडली में बैठे सूर्य की स्थिति से शुभ अशुभ फलों को ज्ञात किया जाता है.


कन्या राशि में सूर्य के शुभ फल
16 सितम्बर 2020 को शाम को 07 बजकर 23 मिनट पर सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य आने से कन्या राशि वालों के आचार विचार में तेजी देखी जाएगी. जॉब करने वाले लोगों को मिलेजुले फल प्राप्त होंगे. सूर्य का गोचर कन्या राशि वालों को स्थान परिवर्तन, प्रमोशन और मान सम्मान में वृद्धि कराने वाला रहेगा.


कन्या राशि में सूर्य के अशुभ फल
सूर्य अशुभ फल भी प्रदान करते हैं. सूर्य का गोचर कन्या राशि के जातकों की वाणी को कठोर बना सकते हैं जिस कारण लोग नाराज हो सकते हैं. करीबी लोग दूरी बना सकते हैं. दांपत्य जीवन में भी सूर्य का यह गोचर कुछ परेशानी पैदा कर सकता है. अनावश्यक झंझटों में फंस सकते हैं. जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है.


धन की स्थिति
कन्या राशि में सूर्य के आने से धन के मामले में लाभ प्राप्त होगा. इस गोचर काल में कन्या राशि वाले भूमि आदि खरीद सकते हैं या फिर भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.


उपाय: कन्या राशि में सूर्य के गोचर के दौरान सूर्य को शुभ बनाने के लिए नित्य सूर्य को जल दें. पिता की सेवा करें. क्रोध से बचें और वाणी को खराब न होने दें. धैर्य बनाएं रखें और धार्मिक कार्यों में रूचि लें.


सिंह और कन्या राशि वाले इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु की करें पूजा, दूर होगीं परेशानियां