Hanuman Puja: कन्या राशि वालों के लिए आज यानि 10 नवंबर 2020 का दिन शुभ है. इस दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन कहलाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते है और अपना आर्शीवाद देते हैं.
धन की कमी दूर करने के लिए करें ये उपाय
कन्या राशि वालों को यदि धन संबंधी कोई दिक्कत आ रही है तो आज हनुमान जी को प्रसन्न करने का अच्छा दिन है. मंगलवार को स्नान करने के बाद हनुमान जी की पूजा आरंभ करें. इस दिन यदि व्रत रखना है तो सुबह पूजा के साथ ही हाथों में अक्षत, पुष्प और जल लेकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद पूजा प्रारंभ करें. मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शुभ फलदायी माना गया है.
जॉब या बिजनेस में परेशानी आ रही है तो ये करें
कन्या राशि के जातकों को यदि जॉब या व्यापार से जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो हनुमान जी को आज के दिन चोला चढ़ाएं. चोल चढ़ाने से हनुमान जी तो प्रसन्न होते ही हैं साथ में भगवान राम और माता सीता का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है.
भय और तनाव से मिलेगी मुक्ति
कन्या राशि के जातकों को यदि किसी प्रकार भय बना हुआ है या फिर मानसिक तनाव है तो किसी भी नजदीकी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें. हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लेकर तिलक लगाएं. ऐसा करने से आराम मिलेगा.
बंदरों को भोजन कराएं
मंगलवार को बंदरों को फल, चना और गुण आदि खिलाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है.
Chanakya Niti: दुश्मन जब शक्तिशाली हो तो चाणक्य की इस बात को कभी न भूलें, होगी जीत