कन्या राशिफल 2020: कन्या राशि के लोगों को नए साल में मिलेगी अच्छी खबर, वाहन चलते समय बरतें सावधानी
कन्या राशि के जातक बहुत संगठित जीवन जीते हैं, ऐसे व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में सकारात्मक सोच से काम करते हैं सफलता प्राप्त करते हैं. इस राशि के व्यक्ति अच्छे प्रशासक, बॉस, लेखक, कलाकार भी हो सकते हैं. अच्छे नेता भी बन सकते हैं.
![कन्या राशिफल 2020: कन्या राशि के लोगों को नए साल में मिलेगी अच्छी खबर, वाहन चलते समय बरतें सावधानी Kanya Rashifal 2020 New Year Gemini Horoscope Prediction Read Kanya Rashi Yearly Rashifal Here कन्या राशिफल 2020: कन्या राशि के लोगों को नए साल में मिलेगी अच्छी खबर, वाहन चलते समय बरतें सावधानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26214010/Virgo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कन्या राशि का स्वभाव: कन्या राशि के व्यक्ति हमेशा छोटी से छोटी जानकारी को ध्यान में रखते हैं और मानवता की गहरी समझ रखते हैं. सभी बारह राशियों में कन्या राशि को सबसे अधिक सचेत राशि माना गया है. इस राशि के व्यक्ति नाजुक होते हैं और हर काम में सावधानी बरतते हैं. कन्या एक पृथ्वी राशि हैं, जो रूढ़िवादी और संगठित चीजों को पसंद करती है, और जो उन पर निर्भर है. कन्या राशि के जातक बहुत संगठित जीवन जीते हैं, ऐसे व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में सकारात्मक सोच से काम करते हैं सफलता प्राप्त करते हैं. इस राशि के व्यक्ति अच्छे प्रशासक, बॉस, लेखक, कलाकार भी हो सकते हैं. अच्छे नेता भी बन सकते हैं. कन्या राशि के व्यक्ति हमेशा सेवा करना और दूसरों को खुश रखना चाहते हैं, इसलिए वे अक्सर देखभाल करने वाले काम को चुनते हैं.
राशि अक्षर- टो,पी,पू,प,ष,ण,ठ,पे,पो तत्व: पृथ्वी रंग: सफेद, पीला, मटमैला, जंगली हरा दिन: बुधवार स्वामी: बुध विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: मीन भाग्य अंक: 5, 14, 23, 32, 41, 50
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को नए वर्ष का स्वागत घर में उत्सव मना कर करना चाहिए. प्रसन्नता के साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान या पैतृक निवास पर जाना चाहिए. जनवरी पॉजिटिव रहेगा. फरवरी में थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है. अप्रैल में जीवनसाथी के लिए कुछ गिफ्ट ले सकते है. 25 अप्रैल से 9 मई तक वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखना चाहिए. मई से जून तक पेन्डिंग काम निपटाने होंगे. जुलाई में जो मेहनत करेंगे उसके सकारात्मक परिणाम आपको दिखाई देंगे. अगर आप व्यापार करते हैं तो नव वर्ष में उसका विस्तार कर सकते हैं. बैंक से लोन भी उचित ब्याज पर उपलब्ध हो जाएगा. अगस्त से नवम्बर तक अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान रखना होगा. यदि शराब का सेवन करते हैं तो उसे छोड़ दें. इस वर्ष आपको अपना घर मिल सकता है. अगर आपके पास जमीन हैं तो उसमें भवन निर्माण हो जाएगा. अगस्त सितम्बर तक अपने घर परिवार पर ध्यान रखना होगा किसी से विवाद न हो. इस वर्ष मंगल को शांत रखना चाहिए. मंगल को शांत रखने के लिए ब्लड डोनेट करना चाहिए, साथ ही रक्त शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)