Kanya Rashifal 2024,Yearly Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा? कन्या राशि के जातकों के मन में ये विचार आना लगा है. नया साल यानि वर्ष 2024 को आरंभ होने में महज कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. तो आइए जानते हैं कन्या राशिफल 2024 (Virgo Horoscope 2024).

कन्या वार्षिक राशिफल 2024 (Kanya Rashifal 2024)
कन्या साल 2024 का राशिफल जानने से पहले, इस राशि के बारे में जान लें. ज्योतिष शास्त्र में कन्या राशि को राशि चक्र में छठवां स्थान है. इससे ठीक पहले सिंह राशि और इसके बाद में तुला राशि आती है. इस राशि के संपूर्ण परिचय पर एक नजर डालते हैं-

राशि स्वामी बुध (Mercury)
राशि नाम अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आराध्य भगवान गणेश जी
भाग्यशील रंग हरा (Green)
भाग्यशील अंक 3, 8
अनुकूल दिशा दक्षिण (South)
राशि धातु चांदी (Silver), सोना (Gold)
राशि शुभ रत्न पन्ना (Emerald)
राशि अनुकूल रत्न पन्ना (Emerald) , हीरा (Diamond), नीलम (Blue Sapphire)
राशि अनुकूल वार बुधवार (Wednesday), शुक्रवार (Friday), शनिवार (Saturday)
राशि स्वभाव द्विस्वभाव (Dual nature)
राशि तत्व पृथ्वी (Earth)
राशि प्रकृति वायु (Air)

कन्या राशिफल 2024 (Virgo Horoscope 2024)

नया साल आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है. साल 2024 में कुछ लाभ तो कुछ मामलों में हानि की स्थिति भी लेकर आ रहा है. यदि हानियों को कम करना चाहते हैं तो अभी से प्रयास शुरू कर सकते है. साल 2024 में पाप ग्रह राहु और केतु का गोचर प्रथम और सप्तम भाव में रहेगा. इसलिए किसी भी गलत काम और भ्रम से आपको दूर रहना होगा. धन के मामले में सावधानी बरतें. बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. लेकिन ये स्थिति पूरे वर्ष बनी रहेगी ऐसा नहीं है. सितंबर 2024, अक्टूबर 2024 में आपकी स्थिति में सुधार होगा. माना जा सकता है कि ये समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.

पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए ये साल चुनौतियों से भरा रहने वाला है. कठोर परिश्रम से न घबराएं.  1 मई 2024 से कन्या राशि वालों को राहत मिलना प्रारंभ हो जाएगा. वर्ष 2024 में धन के लेनदेन में सावधानी बरती होगी. बेहतर यही होगा कि धन से जुडे़ मामलों में जोखिम उठाने से बचें. 

गुरू यानि बृहस्पति ग्रह की कृपा से नए साल में विदेश से लाभ की स्थिति बनी हुई है, जो लोग विदेशी कंपनियों से जुड़ें है उन्हें विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. विदेश यात्रा में आने वाली अड़चन भी दूर होगी.

विवाह संबंधी समस्याएं भी साल 2024 में दूर होती दिख रही हैं. जो लोग विवाह योग्य है और अभी तक विवाह नहीं हुआ है उनके लिए शुभ समाचार आ सकता है.


उपाय (Upay)

  • गणेश जी की पूजा करें. बुधवार को दूर्वा चढ़ाएं.
  • मरीजों की सेवा करें. दवाओं का दान करें.
  • किन्नरों का आदर सम्मान करें.
  • तोता का दाना खिलाएं.
  • हरे रंग के वस्त्र और हरी सब्जी का दान करें.
  • गाय को रोटी खिलाएं.

यह भी पढ़ें- Horoscope 2024: साल 2024 की ये हैं लकी राशियां, जॉब से लेकर घर-परिवार में छा जाएंगी खुशियां ही खुशियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.