Virgo Monthly Horoscope December 2023: कन्या राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस महीने प्रॉफिट कमाने में सफल होंगे. लेकिन शुक्र-राहु का षडाष्टक दोष रहने से परिवार में हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से डिस्टर्ब हो सकता है. नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन को टालना ही अभी बेहतर रहेगा. जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Virgo December 2023 Rashifal).


कन्या व्यापार और धन (Virgo Monthly Business Horoscope)



  • 24 दिसंबर तक शुक्र धन भाव में स्वगृही होकर विराजित होने व एकादश भाव के देव चन्द्रमा 11 व 12 दिसंबर को तृतीय भाव में मंगल के साथ लक्ष्मी योग बनाएंगे. जिससे इस महीने आप अपने बिजनस में कोई नया तरीका अपनाकर बढ़िया प्रॉफिट की पूरी कोशिश में रहेंगे. लेकिन इन सब में अपने बिजनस की मार्केट रेपुटेशन का खयाल भी रखना चाहेंगे.

  •  बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहने से इस महीने बिजनस एक्सपेंडिचर को सही-सही जानने के लिए अपनी फिक्स्ड और वेरिएबल कॉस्ट पर ध्यान देंगे.

  • 27 दिसंबर तक बुध का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे अच्छे ऑफर्स, मार्केटिंग, उपहार योजना देकर आपके बिजनस को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास रहेगा.

  • गुरु का सप्तम भाव से 2-12 सम्बध रहने व केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने मार्केट में आपके निकटवर्ती प्रतियोगी आपके बिजनस को बदनाम करने की साजिश रच सकते हैं, सतर्क रहिएगा.



कन्या राशि नौकरी-पेशा (Virgo Monthly Job-Career Horoscope)




  • 15 दिसंबर तक तृतीय भाव में व 28 दिसंबर से चतुर्थ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहने से बेरोजगारों को नई नौकरी मिलने के इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है.

  • 27 दिसंबर तक बुध की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने में आपका वर्क और आपकी परफॉर्मेंस वर्कप्लेस पर किसी सहकर्मी के दिल को जला सकती है, दोस्त आप तो सावधानी से अपने वर्किंग प्रॉफाइल में बिजी रहिए.

  • षष्ठ भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित होने, मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपकी कूल एंड काम पर्सनेलिटी और आपका आत्मविश्वास, आपको ग्रोथ और प्रमोशन दिलवा सकते हैं.

  •  27 दिसंबर तक मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे जॉब में ट्रांसफर होने का माहौल है पर आपके लिए फिलहाल स्थान परिवर्तन उचित नहीं है, हो सके तो टालें.



कन्या फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Virgo Monthly Family and Love Horoscope) 




  • 24 दिसंबर तक शुक्र-राहु का षडाष्टक दोष रहने से इस माह में परिवार में हंसी खुशी का माहौल एकदम से किसी कारण से डिस्टर्ब हो सकता है. 

  • गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहने व 25 दिसंबर से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे यदि आप किसी को पंसद करते हैं और अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो बात बन सकती है.

  • 24 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष में आपका लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर आपके लिए क्या-क्या कर सकता है.याद रखिए, ऐसी चेकिंग, इस तरह की कसौटी पर किसी को परखना, हरेक रिश्ते में सदा-सर्वदा के लिए जहर फैलाने वाला ही होता है.  



कन्या राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Education & Sports Horoscope)




  • पंचम भाव के लॉर्ड शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित होने से स्कूल एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है, लगे रहिए.

  • गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहने से इस महीने आप किसी पर भी डिपेंड ना होकर सेल्फ स्टडी पर ध्यान देंगे तो भविष्य में सक्सेस और सेटिस्फेक्शन दोनों पाएंगे, इसमें संशय नहीं है.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस माह आपकी सफलता के चांसेज बहुत हाई हैं, नेशनल लेवल कम्पिटिशन पेपर जरूर अटेम्प्ट करें.



कन्या राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Health & Travel Horoscope)




  • 27 दिसंबर तक मंगल का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष व शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस माह अच्छी संभावनाएं हैं कि बिजनस टूर आपके लिए फायदेमंद नहीं रह सकता है.

  • शनि-केतु का षडाष्टक दोष व 27 दिसंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप बीमार हो गए तो लम्बी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं, तो इस महीने हेल्थ के लिए अवेयर रहिएगा.



कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi December 2023 Upay)



12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या पर- हनुमान जी के मंदिर में बिना नमक की रोटी, गुड़ व घी के साथ चढ़ाएं. पीपल पर दूध चढ़ाएं, पत्नी सहित पितरों के लिए धूप-दीप करें. छोटे बच्चों को फल का दान करें.
16 दिसंबर मलमास पर- कुबेर देव के मंदिर जाएं और हरे मूंग की दाल और हरा धनिये का दान करें. ऐसा करने से घर-परविर के सदस्यों के जीवन में धन-ऐश्वर्य की वृद्धि होती है.