Kanya Rashifal January 2024: कन्या राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना ठीक-ठाक रहेगा. हालांकि कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे आपको गाड़ी चलाते समय और यात्रा करते समय सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे दुर्घटना से बचाव हो. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Virgo January 2024 Rashifal).
कन्या व्यापार और धन (Virgo Monthly Business Horoscope)
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से इस महीने कुछ ज्वलनशील प्रतिद्वंद्वियों की बदौलत बिजनस में आपके लिए जानबूझकर कुछ चुनौतियां सामने लाए जा सकते हैं, जरा संभल कर रहें.
- 06 जनवरी तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे फैमिली बिजनस में नया इनोवेटिव चेंज अच्छी ग्रोथ दिला सकता है.
- 07 जनवरी से बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बड़े बिजनस वाले यदि अपने एम्प्लॉइज को, टीम मानकर, दिल से उनको साथ जोड़े रखेंगे और उनकी सलाह लेते चलें तो बड़ी सफलता पाने की पॉसिबिलिटीज है.
- मंगल-गुरु के परिवर्तन योग से बढ़िया परफॉर्मेंस से आपकी टीम और आपकी परफेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स आपको अगले तीन-चार माह गुजरते-गुजरते मार्केट किंग बना सकती है.
कन्या राशि नौकरी-पेशा (Virgo Monthly Job-Career Horoscope)
- 06 जनवरी तक बुध का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे केवल बैकबाइटिंग की वजह से जॉब चेंज का डिसीजन ना लें. क्योंकि फिलहाल समय आपके पक्ष में है जो छुपे विरोधी को अपने आप हराएगा, अपना इष्ट प्रबल रखिए.
- 13 जनवरी तक सूर्य-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इस महीने कुछ नए कॉन्टेक्ट्स बनेंगे जो आपके लिए बढ़िया रह सकते हैं.
- मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस मंथ में आप अपने ऑफिस को प्रॉफेशनल वर्कस्पेस में चेंज करेंगे तो काम के लिए असरदार माहौल बन सकता है.
- 14 जनवरी से सूर्य की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से जॉब में ग्रोथ हो सकती है.
कन्या फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Virgo Monthly Family and Love Horoscope)
- 17 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इससे अपने हमसफर के साथ बैलेन्स्ड रिलेशनशिप आपके सुखी जीवन के लिए अति आवश्यक एलिमेंट है.
- मंगल-गुरु के परिवर्तन योग से इस महीने में कुंवारों को लाइफ पार्टनर मिल सकता है. हालांकि फिलहाल शादी के योग नहीं है.
- 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप हमेशा घर के मुख्य मुद्दों में माता-पिता को इन्वॉल्व रखें. परिवार में पॉजिटिव एटमॉस्फियर तो बना रहेगा ही साथ ही उनका आशीर्वाद भी पाएंगे.
कन्या राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Education & Sports Horoscope)
- पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे इस महीने में कम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का ऑवरकॉन्फिडेंस उनका काम बिगाड़ सकता है.
- गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे राइटिंग और लर्निंग स्किल्स पर मेहनत करके आप अच्छा परफॉर्म कर सकेंगे.
- 18 जनवरी से शुक्र नवम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स के लिए ये महीना थोड़ा मुश्किल है और उनको टाइम टेबल को रेगुलर फॉलो करने में परेशानी हो सकती है.
कन्या राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Health & Travel Horoscope)
- गुरु-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने दुर्घटना से बचाव के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करना चाहिए. यदि घर से बाहर निकलना ही पड़े तो अन्यथा कोई और रास्ता निकालें.
- शनि स्वगृही होकर षष्ठ भाव में रहेगे जिससे पुरानी बीमारी से निजात सुखद रहेगी, पर इम्यूनिटी बढ़ाने के नुस्खे आजमा लें. क्योंकि आप जल्दी ही फिर बीमार हो सकते हैं.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- सुबह शिव जी के मंदिर जा कर उन्हें कच्ची लस्सी, फूल, दीप, धूप, फल और मिठाई चढ़ाकर यह प्रार्थना करें कि वह आपके घर से पितृ दोष को दूर करें.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग दाल की खिचड़ी का दान करें और गाय को चारा खिलाएं. शुभ समाचार मिलेगा.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग दाल की खिचड़ी का दान करें और गाय को चारा खिलाएं. शुभ समाचार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Kanya Rashifal 2024: कन्या राशि वालों के हिस्से में साल 2024 में क्या आने वाला है, जानें वार्षिक राशिफल