Kanya Rashifal June 2024: कन्या राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना अच्छा रहेगा. बिजनेस में तरक्की होगी और नौकरी पेशा वालों की पदोन्नति या सैलेरी में बढ़ोतरी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना जरूरी रहेगा.
आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.
कन्या राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Virgo June 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 01 जून से मंगल की चौथी दृष्टि एकादश भाव पर होने से आप बिजनस में कोई नया आइडिया लगाकर लाभ कमाने की कोशिश करेंगे. 11 जून तक नवम भाव में, 14 से 28 जून तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और धन के मामले में कोई परेशानी नहीं होगी.
11 जून तक नवम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे स्क्रैप गोल्ड और मनी ब्रोकर से जुड़े बिजनेसमैन को फायदा मिलेगा और आपके बिजनेस में चांदी ही चांदी होगी. 14 से 28 जून तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे फुटवियर और लेडिज रेडिमेड गारमेंट से जु़ड़े बिजनेसमैन को बड़ी डील मिलेने से वे खुश होंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): शनि षष्ठ भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे करियर को लेकर नौकरी पेशा वालों के लिए जून महीना बहुत बढ़िया रहेगा. 13 जून तक नवम भाव में, 15 जून से दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आप में आपकी तालमेल अच्छी बनी रहेगी. सीनियर आपके काम से खुश रहेंगे.
इस समय पदोन्नति का अवसर प्राप्त हो सकता है या सैलरी में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ट्रेवल एजेंसी वालों को स्वयं पर काम के बोझ को अधिक हावी न होने दें.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जून तक नवम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहने से लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. 11 जून तक नवम भाव में, 14 से 28 जून तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप दोनों के बीच जो पुरानी अनबन चल रही थी वह खत्म हो जाएंगी. गुरु का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): केतु (Ketu) की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को पढ़ाई में थोड़ी रुकावटें आ सकती है. ऐसे में शुरुआत से ही पढ़ाई को लेकर कड़ी मेहनत करें. शनि का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे सॉफ्टवेर इंजिनियरिंग के छात्रों को मनचाहा परिणाम मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है और अधिक मेहनत करनी होगी, तभी समय रहते सब ठीक होगा.
गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को अपने करियर को बेहतर बनाने के कई बेहतरीन मौके मिलेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): षष्ठ भाव में शनि (Shani) स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे सेहत के लिहाज से जून का महीना उत्तम रहने वाला है. लेकिन काम का प्रेशर अधिक रहने से थोडी उलझन भी महसूस करेंगे. ऐसे में काम के साथ-साथ आराम भी करें.
01 जून सें मंगल अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे अपनी पर्सनल और बिजनेस लाइफ में यात्रा करना अच्छा रहेगा. इस समय आपको सुस्ती और अनिद्रा से जुड़ी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ सकता है.
कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi June 2024 Upay)
06 जून शनि जयंती पर (Shani Jayanti 2024)- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शर्वाय नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें और किसी गरीब व्यक्ति को काले-वस्त्र और तेल का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर (Nirjala Ekadashi 2024)- भगवान विष्णु को सफेद मिष्ठान के साथ केसर अर्पित करनी चाहिए. साथ ही तुलसी का पत्ता भी अर्पित करें. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से आपके घर से आर्थिक तंगी दूर होती है और सुख समृद्धि का वास होता है.
ये भी पढ़ें: Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानंद ऐसे ही नहीं बने महान, उनके विचारों में छिपा है भारत को श्रेष्ठ बनाने का मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.