September 2022 Important Days: कन्या राशि वालों के लिए आज और कल का दिन विशेष है. कन्या राशि में विशेष संयोग बना हुआ है. लंबे समय बाद कन्या राशि में चार ग्रहों की युति बनी हुई है. इस कारण राजयोग का निर्माण हो रहा है. लेकिन इसके बाद भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
कन्या राशि में 4 ग्रहों की युति
पंचांग के अनुसार कन्या राशि में 26 और 27 सितंबर 2022 को चार ग्रहों की युति रहेगी. ये ग्रह कौन-कौन से हैं और इनसे क्या योग बन रहा है आइए जानते हैं-
- सूर्य
- बुध
- शुक्र
- चंद्रमा
बुधादित्य योग
कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बना है. ये शुभ योग माना गया है. इस योग के बनने से व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि होती है, करियर में लाभ होता है.
शुक्र बना रहा है नीचभंग राजयोग
कन्या राशि में नीचभंग राजयोग भी बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की नीच राशि कन्या राशि मानी गई है. कन्या राशि में आने पर शुक्र नीच के होने कारण यहां नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. इस योग में व्यक्ति की सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में वृद्धि होती है, धन लाभ होता है.
कन्या राशि वाले न करें ये काम
इस दौरान कन्या राशि वालों को कुछ बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत है-
1- धन का व्यय सोच समझ कर ही करें. नहीं तो हानि हो सकती है. या फिर धन की कमी से परेशान होना पड़ सकता है.
2- संबंधों में ईमानदारी बरतें. इस दौरान यदि आप किसी रिलेशनशिप में है तो पूरी ईमानदारी बरतें. किसी को धोखा न दें. अमर्यादित आचरण न करें नहीं तो अपयश भी मिल सकती है. और नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
3- जीवनसाथी से विवाद और कलह न करें. जीवनसाथी की बातों को सुनें और धैर्य पूर्वक अपनी राय दें. अहंकार और क्रोध को इस रिश्ते में न आने दें.
4- भोगविलास की चीजों की तरफ अधिक न भागें. ऐसा करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ वसकता है. तनाव की स्थिति बन सकती है.
5- सेहत के मामले में इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो खानपान के मामले में लापरवाही न बरतें. अनुशासित जीवनचर्या को अपनाएं.
Diamond: 'हीरा' की तमन्ना है तो इसे पहनने से पहले जान लें बेहद कुछ जरूरी बातें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.