Kanya Sankranti 2022: आज है कन्या संक्रांति? इस दिन जरूर करें ये कार्य, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
Kanya Sankranti 2022: सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करते ही कन्या संक्रांति लग है. इस दौरान इन कार्यों को करने से सूर्य की तरह किस्मत चमकेगी.
Kanya Sankranti 2022, Surya Gochar: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक नियत समय पर एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य आज 17 सितंबर के दिन कन्या राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के कन्या राशि में गोचर से कन्या संक्रांति बनती है. कन्या संक्रांति के दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए ये काम जरूर करने चाहिए. मान्यता है कि सूर्य के प्रसन्न होने से जीवन खुशियों से भर जाता है और सभी दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं. इस साल कन्या संक्रांति (Kanya Sankranti 2022) पितृ पक्ष में पड़ रही है. इस कारण कन्या संक्रांति का महत्व और अधिक बढ़ गया है.
पंचांग के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन गंगा नदी या किसी पवित्र नदी में स्नान करके दान दिया जाता है. जो नदी जाने में सक्षम नहीं हैं. उन्हें नहाने वाले पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए. उसके बाद सूर्य की पूजा विधि विधान से करनी चाहिए.
कन्या संक्रांति के दिन करें ये काम (Kanya Sankranti 2022 Upay)
- कन्या संक्रांति के दिन लोगों को पवित्र पेड़-पौधे लगाने चाहिए. इस बार कन्या संक्रांति पितृ पक्ष है. इस लिए इस दिन पीपल का पेड़ लगाना सबसे शुभ होता है.
- धार्मिक मान्यता है कि पीपल के पेड़ में पितर वास करते हैं. इसलिए कन्या संक्रांति के दिन पीपल के पौधे को किसी मंदिर या किसी सार्वजनिक बगीचे में लगाना चाहिए.
- कन्या संक्रांति के दिन तुलसी का अथवा बिल्व का पौधा भी लगाना उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य देव अति प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं.
- कन्या संक्रांति के दिन जरूरतमंदों को अपनी क्षमता के अनुसार वस्त्र, भोजन, जूते-चप्पल, दवाई आदि का दान करना चाहिए.
- कन्या संक्रांति के दिन गौशाला में भी धन या अनाज का दान करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर अपनी कृपा और आशीर्वाद बरसाते हैं.
- कन्या संक्रांति के दिन स्नान-ध्यान और सूर्योपासना करके तांबे के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. अर्घ्य देते समय जल में लाल पुष्प और अक्षत जरूर डालें तथा ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जप करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.