New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं कपूर के टोटके, घर में आएगी सुख-शांति
Kapur Ke Totke: ज्योतिष उपाय में कपूर का खूब इस्तेमाल किया जाता है. नए साल में कपूर के टोटके अपना कर आप अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. आइए जानते हैं कपूरे के इन टोटकों के बारे में.
![New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं कपूर के टोटके, घर में आएगी सुख-शांति kapoor ke totke try these tricks of camphor in new year for happiness and peace New Year 2023 Totke: नए साल में आजमाएं कपूर के टोटके, घर में आएगी सुख-शांति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/f1726e8f41beee6864f4255556993afa1670570682893343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapoor Ke Upay: नए साल को सुखी और खुशहाल बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या टोटके करते हैं. इसमें कपूर का टोटका बेहद असरदार माना जाता है. पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल जरूरी होता है. कपूर के बिना आरती और हवन भी अधूरा होता है. इसे जलाने से ना सिर्फ घर का वातावरण सुगंधित बना रहता है बल्कि ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है.
कपूर जलाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है. कपूर में कुछ औषधीय गुण भी होते हैं. इसके अलावा ज्योतिष उपायों में भी कपूर का खूब इस्तेमाल किया जाता है. कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में जिन्हें नए साल में अपना कर आप घर में सुख-शांति ला सकते हैं.
कपूर के चमत्कारी टोटके
- घर के सदस्यों के काम में अक्सर बाधा आती है तो घर में सुबह-शाम कपूर जलाना चाहिए. इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां घर से दूर जाती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- घर का वास्तु दोष दूर करने में कपूर बहुत उपयोगी है. एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें. कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.
- कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष हो तो व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है. ऐसा राहु और केतु ग्रह के कारण भी होता है. इन दोषों से मुक्ति पाने के लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से इन दोषों से जल्द मुक्ति मिल जाती है.
- शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालने से शनि दोष दूर होता है. इसके प्रभाव से कार्य में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और घर में धन का आगमन होता है.
- सोते समय बुरे सपने आते हैं या फिर आपको डर लगता है तो अपने बेडरूप में कपूर जलाकर सोएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और बुरे सपने से छुटकारा मिलता है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा हो तो भी बेडरूम में कपूर जलाने से फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें
नए साल से पहले घर से हटा दें ऐसी तस्वीरें, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)