Negative Energy In Home: चुटकी में मिलेगा काली शक्तियों से छुटकारा, छोटा सा कपूर भगाएगा हर बड़ी समस्या
Kapur Ke Upay: कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. कपूर के कुछ उपाय करने से रुपए- पैसे से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे दूर होती हैं. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में.
![Negative Energy In Home: चुटकी में मिलेगा काली शक्तियों से छुटकारा, छोटा सा कपूर भगाएगा हर बड़ी समस्या Kapoor Ke Upay Totke Camphor Astro Remedeis Benefits of Using Camphor at Home Negative Energy In Home: चुटकी में मिलेगा काली शक्तियों से छुटकारा, छोटा सा कपूर भगाएगा हर बड़ी समस्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/5952f73bf72bce9c36f637cfe4f68a631680085166492343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapoor Ke Upay: घर में नकारात्मक शक्तियां हो तो लोगों के बने बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं. उस घर के लोग बहुत बीमार रहने लगते हैं और उस घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है. छोटा सा कपूर घर से इन नकारात्मक ऊर्जा को चुटकी में बाहर निकालने का काम करता है. पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है. कपूर के बिना आरती और हवन अधूरा होता है.
कपूर जलाने से ना सिर्फ घर का वातावरण सुगंधित बना रहता है बल्कि ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करता है. कपूर जलाने से घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा आती है. कपूर में कुछ औषधीय गुण भी होते हैं. इसके अलावा ज्योतिष उपायों में भी कपूर का खूब इस्तेमाल किया जाता है. कपूर के टोटके ग्रह और वास्तु दोष दूर करते हैं. कपूर के कुछ उपाय करने से रुपए- पैसे से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे दूर होती हैं. आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में.
कपूर के चमत्कारी टोटके
- अगर आपके बने बनाए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो कपूर से जुड़े कुछ उपाय जरूर आजमाएं. इसके लिए अपने घर में सुबह-शाम कपूर जरूर जलाएं. घर में दोनों समय कपूर की आरती करने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है. इतना ही नहीं इससे नकारात्मक शक्तियां भी घर से दूर भागती हैं. कपूर जलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- कपूर से आरती करने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि आरती करने से पहले पूरे घर की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए. घर का सारा कचरा बाहर कूड़ेदान में फेंक दें. इसके बाद ही घर में कपूर की आरती करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.
- कपूर का इस्तेमाल घर का वास्तु दोष करने में भी किया जाता है. इसके लिए कपूर के कुछ टुकड़े एक कटोरी में लें और उस स्थान पर रख दें, जहां वास्तु दोष है. एक कपूर खत्म होने के बाद वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करें. कपूर से जुड़े ये उपाय वास्तु दोष दूर करते हैं.
- कपूर के टोटके से कुंडली में मौजूद पितृ दोष या कालसर्प दोष को भी दूर किया जा सकता है. इसके लिए घर में तीन समय सुबह, शाम और रात में कपूर जलाना चाहिए. कपूर से जुड़े ये उपाय करने से राहु-केतु के दोष से भी छुटकारा मिलता है.
- काम में बार-बार रुकावट आती हो तो शनिवार के दिन कपूर से जुड़े उपाय करें. इसके लिए नहाने के पानी में कपूर और चमेली के तेल की कुछ बूंदे डालें. अब इस पानी से नहाएं. ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है. कपूर के इस उपाय से काम में आ रही रुकावटें दूर होने के साथ-साथ घर में लक्ष्मी मां की कृपा भी बरसती है.
- अगर आपको सोते समय बुरे सपने आते हैं तो सोते समय तकिए के नीचे कपूर रख कर सोएं. इससे नींद अच्छी आती है और घर से नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें
नवरात्रि में अब तक नहीं कर पाएं हैं कोई पूजन तो अष्टमी-नवमी को करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)