Kark Career Rashifal 2021: कर्क राशि वालों को वर्ष 2021 में ऑफिशियल तौर पर निरंतर सीखने के मूड में रहना होगा, जैसे विद्यार्थी बनकर कर्मक्षेत्र में और पारंगत बनना होगा. लापरवाही और गैर कानूनी कार्य बड़े संकट में डाल सकते हैं. बिना पढ़े किसी भी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर न करें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. या फिर किसी मुसीबत में फंस सकते हैं.
कर्क राशि वालों को शुरुआती चार माह यानी अप्रैल तक कर्मक्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैनेजमेंट स्किल बढ़ाना होगा. सैन्य विभाग में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कारोबारियों को व्यापार से संबंधित प्लानिंग और ज्ञान दोनों ही बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी. यह आर्थिक स्थिति और मजबूत करने वाला होगा. व्यापारियों का काम कई मायने में अधूरा लगेगा तो जुलाई में कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ तालमेल बनाए रखना होगा.
राजनेता, सामाजिक क्षेत्र, टेलीकम्युनिकेशन और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए अगस्त और सितंबर महीने बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे. इस दौरान प्रखर वाणी, बुद्धिमता के बूते प्रदर्शन और मुनाफा दोनों ही अच्छा होगा. इंजीनियरिंग, आईआईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम कर रहे लोगों को प्रमोशन, पदोन्नति की संभावनाएं बनेंगी. पार्टनरशिप के लिए सितंबर बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें नए संबंध बनेंगे तो पुराने रिश्तों को और मजबूत करना होगा.
बिजनेस में बन रहे हैं हानि के योग
कर्क राशि वालों के लिए अक्टूबर मध्य तक व्यापार में बड़ा निवेश नुकसानदेह हो सकता है. बड़े स्तर पर नौकरी या व्यापार में बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं तो साल के अंतिम दो महीने नवंबर-दिसंबर उपयुक्त रहेंगे.इस वर्ष ध्यान रखना होगा कि कहां हमें ज्ञान का प्रदर्शन करना है और कहां प्रोफेशनल होना है. संबंधों को महत्व देना भी जरूरी होगा. अंतरिक्ष में देव गुरु बृहस्पति आपके अंदर अद्भुत गुणों का प्रवाह करेंगे. जो लोग मार्केटिंग-सेल्स या पब्लिक डीलिंग में हैं, उन्हें अप्रैल से सितंबर माह तक अच्छे परिणाम मिलेंगे. आर्थिक रूप से भी कमीशन के इंसेंटिव से लाभ होगा। प्रोफेशनल ज्ञान लेने की योजना बन रही है तो अवश्य लेना चाहिए.
नए कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश
कर्क राशि वाले इस वर्ष नया कोर्स, डिप्लोमा आदि करने का विचार हो तो इस ओर आगे बढ़ना चाहिए. पिछले वर्ष जो ऑफिशियल पॉलिटिक्स चल रही थी या आपके शत्रु षड्यंत्र रच रहे थे, वे अब खुद साइड लाइन हो जाएंगे, आपको उनसे बैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें धैर्य के साथ कारोबार बढ़ाना चाहिए, तुरंत लाभ के लालच में आए बिना सकारात्मक रूप से एक-एक कदम बढ़ाते चलेंगे तो वर्ष अंत तक व्यापार स्थापित होने के साथ धीरे-धीरे लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.
Weekly Horoscope: इन 5 राशियों को इस हफ्ते रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Sakat Chauth 2021: तिलकुट चौथ पर संतान की लंबी आयु के लिए मां रखती हैं व्रत, जानें तिथि और समय