Kark Lagna: कर्क लग्न को राशि चक्र के अनुसार चौथी राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति कई प्रकार के कार्यों को करने की क्षमता रखते हैं. इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है. कह सकते हैं कि कर्क लग्न वालों में मल्टीटास्किंग टैलेंट पाया जाता है.


कर्क राशि का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि पुनर्वसु के एक चरण, पुष्य के चार चरण और अश्लेषा के चरणों से मिलकर बनी है. कर्क लग्न उत्तर दिशा की परिचारिका है. कर्क लग्न का स्वामी चंद्रमा है, चंद्रमा के पास केवल एक ही राशि कर्क का अधिपत्य प्राप्त होता है. इसलिए इस लग्न वालों का लग्नेश चंद्रमा है. गुरू कर्क लग्न में उच्च के माने गए हैं. और यहीं पर मंगल के साथ नीच के हो जाते हैं.


सेहत को लेकर सावधान रहें
कर्क लग्न वालों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए. विशेष तौर पर मोटापे को लेकर. कर्क लग्न वाले व्यक्तियों की आंखों की पुतली दूसरों के मुकाबले कम काली होती हैं. इनका शरीर का रंग भी साफ होता है.


कर्क लग्न वालो लग्जरी जीवन पसंद है
कर्क लग्न वाले जातकों को लग्जरी लाइफ अधिक पसंद आती है. वहीं कर्क लग्न वाले व्यक्ति भावुक, जिज्ञासू, विलासिता और बिजनेस की समझ अच्छी है. प्रबंधन के मामले में ऐसे लोग बहुत ही कुशल होते हैं. स्वयं को सुंदर दिखना इन्हें पसंद आता है. कर्क लग्न वाले खाने पीने के भी शौकिन होते हैं. इन्हें कई विषयों की जानकारी होती है. जिन लोगों का जन्म कर्क लग्न में होता है वे चीजों का संग्रह करते हैं.


मान सम्मान को लेकर सर्तक और रहते हैं
कर्क लग्न के जातक मान सम्मान को लेकर बहुत ही सजग रहते है. ऐसे लोगों को समाज में बहुत सम्मान प्राप्त होता है. आफिस आदि में भी इनके कार्यों की प्रशंसा होती हैं. ये नेतृत्व करने में निपुण होते हैं. ये हर कार्य को अचानक करने पर विश्वास करते हैं. इन्हें पर्यटन करना अच्छा लगता है. कर्क लग्न वाले व्यकित अति बुद्धिमान और समुद्र, समुद्र तट और तैरना आदि अच्छा लगता है.


जीवनसाथी का ध्यान रखते हैं
कर्क लग्न वाले पुरुष अपने जीवनसाथी का पूर्ण ध्यान रखते हंै. वहीं जीवन साथी के मान सम्मान को लेकर भी गंभीर रहते हैं. ऐसे लोग जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त करते हैं. बात को मानते हैं और बड़े विषयों पर राय लेते हैं. संकट के समय मिलकर मुकाबला करते हैं.


लव, रोमांस और लग्जरी लाइफ के कारक शुक्र हो रहे हैं अस्त, इन 6 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान


Marriage Muhurat 2021: गुरू के उदय होने के बाद भी शादी विवाह जैसे कार्य नहीं कर सकेंगे, इसके पीछे ये है बड़ी वजह