Cancer Rashifal 2021: कर्क राशि वालों इस साल कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिलने जा रहा है. सभी के लिए बीता वर्ष बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. बीते वर्ष में महामारी के चलते पैदा हुई निराशा और असफलताओं से यह वर्ष आपको राहत देने जा रहा है. इसलिए नये साल में उत्साह और आत्मविश्वास बनाएं रखें.


कार्य की अधिकता से न घबराएं, धैर्य बनाएं रखें
कर्क राशि वालों को तप और तनाव का भेद समझना होगा, यदि अधिक कार्य करना पड़े या अधिक तपस्या करना पड़े तो इसे तनाव कतई न समझें. मन उदास करने की जरूरत नहीं है. कर्क राशि वालों की सबसे अच्छी खासियत ये है कि यह समस्याओं में फंसने के बाद अपनी मेधा और चतुराई से धैर्यपूर्वक ढंग से निकलने में माहिर होते हैं. इस वर्ष मित्र, व्यापारिक पार्टनर और जीवनसाथी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर योजनाएं बनेंगी. दूसरी ओर जो लोग व्यापारिक पार्टनरशिप करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहेगा.


इस वर्ष ज्ञान और प्रतिभा में वृद्धि होगी
कर्क राशि वालों को साल की शुरुआत में आजीविका पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. ध्यान रहे साल की शुरुआत जिस तरह से करेंगे, वर्ष भर परिणाम वैसा ही मिलता रहेगा. इस वर्ष ऐसे कई लोग टकराएंगे, जो हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे, इसलिए आपको धैर्य नहीं छोड़ना है. फरवरी तक परिवार को समय कम दे पाएंगे.


Mahashivratri 2021: इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व कब है? जानें तिथि, निशिता काल और पूजा का शुभ मुहूर्त


विवाह का बन रहा है योग
विवाह योग्य लोगों का अप्रैल की शुरुआत तक रिश्ता तय हो सकता है, जिनकी बात नहीं बन पाती है उन्हें सितंबर मध्य से फिर प्रयास शुरू कर देने चाहिए. ज्ञान वृद्धि के लिए भी समय उपयुक्त रहेगा, जो लोग आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वे खुद को ज्ञानवान और तकनीकी से अपडेट बना सकेंगे. जून माह में फिर खुद को सक्रिय रखकर कामों में तेजी लानी होगी.


सुख सुविधाओं में होगी वृद्धि
जुलाई से लेकर सितंबर माह के बीच सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. घर संबंधी काम बनते नजर आएंगे. हालांकि इस दौरान आलस्य भी अधिक सताएगा. अक्टूबर मध्य से नवंबर मध्य तक पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. थोड़ा सतर्क रहना होगा, इस दौरान उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. वर्ष के अंतिम दो माह मानसिक तौर पर बहुत सक्रिय रहेंगे. यह समय प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगा.


साल 2021 आपके खराब हो चुके रिश्तों को फिर जोड़ने का माध्यम बनेगा. जो लोग आपको गलत मार्ग पर ले जा रहे थे, उनका साथ आप खुद छोड़ देंगे. सही लोगों की संगत में अपनी भूल को महसूस कर आगे बढ़ना होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दूरदर्शिता के साथ काम लेना होगा. सिर पर चढ़ा कर्ज का बोझ भी इस वर्ष अधिक से अधिक घटाना होगा. कर्ज मुक्ति के लिए 2021 शुभ रहेगा. इसके लिए अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक का समय सकारात्मक होगा.


शनिदेव: 14 फरवरी तक शनि रहेंगे अस्त, इन 5 राशियों को रखना होगा विशेष ध्यान