एक्सप्लोरर
Advertisement
Kark Rashifal April 2024: कर्क राशि वाले निजी जीवन में रहेंगे परेशान, पढ़िए अप्रैल का संपूर्ण मासिक राशिफल
Cancer Monthly Horoscope 2024: कर्क राशि (Kark) के लिए अप्रैल 2024 का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से कर्क का मासिक राशिफल.
Kark Rashifal April 2024: कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना सामान्य रहेगा. बिजनेस में अच्छे आय के योग बनेंगे. लेकिन मैरिड लाइफ में थोड़ी अनबन रह सकती है. सेहत का भी ध्यान रखें. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
कर्क राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Cancer April 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 09 से 23 अप्रैल तक नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे इस महीने में प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट, डिजिटल मार्केटिंग बिजनस, रीसेलिंग रिलेटेड बिजनस, मल्टी लेवल मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग करने वालों को अच्छी सक्सेस मिल सकती है. सप्तम भाव के लॉर्ड शनि अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित हैं, जिससे बिजनस में बढ़िया सर्विस को बढ़ावा देकर करंट ट्रैंड्स और टेक्नीक्स के अकॉर्डिंग मार्केट में अच्छी पकड़ बना सकेंगे.
गुरु की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आय के मामले में कुछ अधिक प्रॉफिट के योग लग रहे हैं. केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपको अपने बिजनस में अपने मजबूती और कमजोरी सेक्शन का पता लगाकर उसके अनुसार आगे बढ़ना होगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में आप लगातार अपनी टास्क को टाइम से पहले पूरा करने से आप खुश रहेंगे, आपका अनुभव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे. 22 अप्रैल तक अष्टम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे अपने सीनीयर्स की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरेंगे और उनकी आलोचना हो सकती है. शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से स्ट्रीम चेंज करने के लिए एक बार पुनः सोचना आपके लिए हितकारी होगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): शनि का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे इस महीने आप कुछ चिंताओं से घिर सकते हैं. अभी भी अपनी पर्सनल प्रॉब्लम सॉल्व करने में लग जाइए. 23 अप्रैल तक शुक्र नवम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे ये महीना फैमिली और लव लाइफ के लिहाज से एक सामान्य महीना हो सकेगा. केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अन सेटिस्फेक्टरी मैरीड लाइफ आपको परेशान कर सकती है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स के लिए योग और कसरत पढ़ाई में आपके कंसन्ट्रेशन को बढ़ाने के लिए प्लस पॉइंट प्रूव हो सकते हैं. 22 अप्रैल तक अष्टम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे बुरी आदतें जैसे चीटिंग, ऑनलाइन गेमिंग की तरफ डाइवर्ट होने से बचते चलें. 24 अप्रैल से दशम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे अधिकाधिक रिवीजन करेंगे तो अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में एलर्जी या स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स की शिकायत आपको हो सकती है, चिकित्सकीय परामर्श समय पर आवश्यक रूप से लें. अष्टम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित हैं. इससे अपने रिश्ते नातों और दोस्ती के लिए किया गया जरूरी ट्रैवल आपका आपसी प्रेम और आपकी साख को बढ़ा सकता है. मेडिटेशन, एक्सरसाइज, ब्रिस्क वॉक आपको फिट, फाइन और हेल्दी बना कर रख पाएंगे.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi April 2024 Upay)
- 09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां भैरवी की आराधना करें. साथ ही ऊँ हसैं वर वरदाय मनोवांछितं सिद्धये ऊँ मंत्र की 21 माला जाप करें.
- 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें.
ये भी पढ़ें: Chaitra Month Vrat Tyohar 2024: चैत्र माह में नवरात्रि, राम नवमी, सूर्य ग्रहण कब ? जानें इस महीने के व्रत-त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion