एक्सप्लोरर
Advertisement
Kark Rashifal January 2024: कर्क राशि वालों को जनवरी में लक्ष्मीनारयण योग से मिलेगा लाभ, जानें मासिक राशिफल
Cancer Monthly Horoscope 2024: कर्क राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें कर्क का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Kark Rashifal January 2024: कर्क राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस के लिए भी समय अच्छा है. इस महीने स्वास्थ्य को लेकर भी कोई गंभीर चिंता नहीं रहेगी. लेकिन लाइफ स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत है. आपकी राशि से पंचम और षष्ठ भाव में बनने वाले लक्ष्मीनारायण योग से भी आपको लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Cancer January 2024 Rashifal).
कर्क व्यापार और धन (Cancer Monthly Business Horoscope)
- 06 जनवरी तक पंचम भाव में व 18 जनवरी से षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा जिससे इस महीने आपके बिजनस का टर्न ओवर कुछ बढेगा व जिससे पूरी टीम बूस्ट अप हो सकती है.
- 7 जनवरी से बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्मार्ट वर्किंग स्किल्स और अप्रोच आपको दूसरों से अलग बनाएगी.
- सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे आपके कुछ मार्केट कम्पिटिटर आपको परेशान कर सकते हैं, ऐसे वहम से दूर ही रहिएगा.
- 17 जनवरी तक शुक्र की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनस में अधिक लाभ के लिए आप अपने खाली समय को मार्केट वॉच और रिसर्च में लगाएंगे.
कर्क राशि नौकरी-पेशा (Cancer Monthly Job-Career Horoscope)
- 13 जनवरी तक षष्ठ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे अपने समाज के सोशल लीडर्स के साथ काम करने के अवसर से समाज की अग्रणी पंक्ति में शामिल हो सकते हैं.
- मंगल-गुरु के परिवर्तन योग से इस महीने में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बेरोजगारों को कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
- गुरु-राहु 2-12 का सम्बध रहने से प्रमोशन की संभावना तो थोड़ी कम है. लेकिन आप जॉब में अपने वर्ग में सबसे आगे जरूर रह सकते हैं.
- 14 जनवरी से सूर्य-गुरु का 4-10 का सम्बध रहने से आपके सीनियर्स आपकी लीडरशिप क्वालिटी से इम्प्रेस होंगे और आपके वर्कस्पेस पर आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
कर्क फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Cancer Monthly Family and Love Horoscope)
- 06 जनवरी तक पंचम भाव में व 18 जनवरी से षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा. इससे रिलेशनशिप में बॉन्डिंग और हैप्पिनेस बढ़ाने के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा.
- 17 जनवरी तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे फैमिली और फ्रैंड्स का पूरा सहयोग आपके साथ होगा.
- 18 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा, जिससे वैवाहिक और प्रेमी जीवन में थोड़े उतार-चड़ाव आ सकते है. रिश्तों में ईमानदारी आपकी काफी समस्या दूर कर सकते हैं.
कर्क राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education & Sports Horoscope)
- 06 जनवरी तक पंचम भाव में व 18 जनवरी से षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारयण योग रहेगा, जिससे आप पहली प्राथमिकता अपनी पढ़ाई को ही देंगे, तो उचित होगा.
- गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे चाह कर भी हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई उम्मीद से बेहतर नहीं कर पाएंगे.
- 18 जनवरी से गुरु-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आप कॉ-करिकुलर एक्टिविटीज, संगीत, एक्टिंग, खेल में भी कुछ खास करना चाहेंगे.
कर्क राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health & Travel Horoscope)
- मंगल-गुरु के परिवर्तन योग से लाइफ स्टाइल पर ध्यान देते हुए हो सकता है कि इस महीने आप अपनी कोई पुरानी लत या नशा इस टाइम स्पेल में छोड़ देंगे.
- अष्टम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे इस महीने में आपकी जो भी यात्रा होगी वो आपको देर-सवेर प्रॉफिट ही दिलाएगी.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. अक्षत-मिश्री-तिल का दान दें. कलह-संघर्ष, व्यवधानों पर विराम लगेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion