एक्सप्लोरर
Advertisement
Kark Rashifal June 2024: कर्क वालों के इनकम में होगी बढ़ोतरी, लेकिन सोच-समझकर करें खर्च, पढ़ें मंथली राशिफल
Cancer Monthly Horoscope 2024: कर्क (Kark) के लिए जून 2024 का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषी (Astrologer) से कर्क का मासिक राशिफल.
Kark Rashifal June 2024: कर्क राशि वालों के लिए जून (June 2024) का महीना बढ़िया रहेगा. आपको नौकरी-व्यापार में अच्छा धन लाभ मिलेगा. लेकिन धन का निवेश बहुत सतर्कता के साथ करें. इस माह अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. वहीं वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल है.
आइए विख्यात ज्योतिषी (Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.
कर्क राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Cancer June 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): केतु (Ketu) की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी का मैट्रिमौनी साईट, कैटरिंग और वेडिंग प्लानर बिजनस ब्रैंड पर बुरा असर पड़ सकता है. पैसों (Money) के मामलों में पहले से रणनीति बनाकर चलना आपके अच्छा रहेगा. 11 जून तक एकादश भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग (Shankh Yog) रहेगा जिससे आपको धन के मामलों में पहले से तैयारी रखनी होगी.
13 जून तक बुध सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आपको मन माफिक धन मिलने के योग हैं, लेकिन धन का निवेश सोच-समझकर करें. बिजनेस में धन लगाना सबसे अच्छा हो सकता है. गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह में आपकी इनकम (Income) में बढ़ोतरी होगी. साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति के लिहाज से भी महीना आपके लिए अच्छा रहेगा.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): महीने की शुरुआत से 14 जून तक सूर्य का षष्ठ भाव से षडाष्टक (Shadashtak) दोष रहेगा जिससे जॉब में हो सकता है आपको कोई जानबूझकर फंसाना चाहे, ऐसे में आपको बहुत सतर्क होकर काम करने की जरूरत है. 01 जून से मंगल दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाकर विराजित रहेंगे, जिससे इस महीने काम में तरक्की और एक्स्ट्रा इनकम के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़े.
शनि (Shani) की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से चुनावों को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया के फील्ड में कार्य करने वाले अपने काम में निपुण रहेंगे और कई बार खुद को साबित करने में सफल होंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जून तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने आपको किसी निकट सम्बन्धी की मदद करने का मौका मिलेगा. दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है. गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से शादीशुदा जीवन के लिए समय अनुकूल है. आप जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार के लिए कुछ बड़ा काम करेंगे.
12 जून से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नवविवाहितों के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती है. ऐसे समय में संयम बरतने की जरूरत रहेगी. आप थोड़े जज्बाती हो सकते हैं. लेकिन रिश्तों में अपने जज्बातों को काबू में रखने की जरूरत है.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से एकेडमिक लेवल के स्टूडेंट्स छुट्टियों में भी पढ़ाई-लिखाई करेंगे. इसलिए लिए आपको घर-परिवार के साथ स्कूल फेकल्टी का भी सपोर्ट मिलेगा.
पंचम भाव के मंगल 01 जून से दशम भाव में स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे कम्प्यूटर लाइन से जुड़े विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपको प्लेसमेंट भी मिल सकता है. शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने लगातार पढ़ाई करने के साथ सेहत का भी ध्यान रखें.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि अष्टम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिस कारण आपको बिजनेस के लिए अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है. गुरु का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहने से इस महीने में आपको गर्दन या हड्डियों से संबंधी रोग हो सकता है, सतर्क रहिए. मेडिटेशन करने और हेल्थ के लिए पूरी सतर्कता रखने में जरा भी कोताही ना बरतें.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi June 2024 Upay)
06 जून शनि जयंती पर- प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सर्वाभीष्ट-प्रदायिने नमः” मंत्र 21 मिनट तक जाप करें और काले छाते का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को खीर का भोग बनाकर अर्पित करना चाहिए. इसका भोग लगाकर जरूरतमंद लोगों को अर्पित करें. ऐसा करने से आपका तनाव दूर होगा और आपके घर में खुशियां आएंगी.
18 जून निर्जला एकादशी पर- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को खीर का भोग बनाकर अर्पित करना चाहिए. इसका भोग लगाकर जरूरतमंद लोगों को अर्पित करें. ऐसा करने से आपका तनाव दूर होगा और आपके घर में खुशियां आएंगी.
ये भी पढ़ें: Numerology: इस्लाम में 786 को क्यों मानते हैं शुभ अंक, अल्लाह का क्या है इस अंक से वास्ता?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion