Kartik 2022: करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व कार्तिक मास में ही पड़ते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास प्रारंभ हो चुका है. 10 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर 2022 तक कार्तिक मास रहेगा. कार्तिक मास को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है.
पौराणिक ग्रंथों में कार्तिक मास को उत्तम मास भी कहा गया है. यानि कार्तिक मास सभी मास में सबसे उत्तम माना गया है. इस मास में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस मास में खानपान से लेकर दैनिक दिनचर्या पर विशेष जोर दिया गया है.
कार्तिक मास का महत्व (Kartik 2022 Importance)
पंचांग के अनुसार कार्तिक मास आरंभ हो चुका है. कार्तिक मास भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस मास में भगवान विष्णु और धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. कार्तिक मास में तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. इसके साथ ही कार्तिक मास में स्नान और दान का भी विशेष पुण्य बताया गया है.
कार्तिक मास में क्या नहीं करना चाहिए? (Kartik Maas Me Kya Nahi Khana Chahiye)
कार्तिक मास का वैज्ञानिक महत्व भी है. इस मास में ग्रहों की चाल में होने वाला परिवर्तन सभी को प्रभावित करता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास में भगवान विष्णु जल में मत्स्य के अवतार में रहते हैं. इसीलिए कार्तिक मास में मछली खाना अच्छा नहीं माना जाता है.
वैज्ञानिक मत (Scientific Reason)
इसके पीछे एक वैज्ञानिक मत ये भी है कि आषाढ के महीने में बाढ़ और बारिश की वजह से जल दूषित हो जाता है. दूषित चीजों का सेवन करने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. दूषित पानी में रहने से मछली में भी संक्रामक रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. यही कारण है कि कार्तिक मास में मछली का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है.
सूर्य स्नान करें (Sun Bath)
कार्तिक के महीने में स्निग्ध चीजें और मेवे खाने की सलाह दी जाती है. जिन चीजों का स्वभाव गर्म हो और लम्बे समय तक ऊर्जा बनाए रखें, ऐसी चीजों को खाना चाहिए. सूर्य की किरणों का स्नान भी इस महीने से उत्तम माना जाता है.
Wallet Color: राशि अनुसार जानें अपने पर्स का रंग, दिवाली पर करें ये उपाय, बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Sun Transit 2022: 17 अक्टूबर को बड़ा राशि परिवर्तन, सूर्य अपनी नीच राशि 'तुला' में करेंगे प्रवेश
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.