Karwa Chauth 2022 Totke: करवा चौथ पर आजमाएं ये 4 टोटके, पति की बढ़ेगी उम्र, दांपत्य जीवन होगा सुखी
Karwa Chauth 2022 Upay: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहे, इसके लिए इस दिन कुछ खास टोटके भी किए जाते हैं.
Karwa Chauth 2022 Upay: हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद करवा चौथ व्रत का पारण किया जाता है. पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहे, इसके लिए करवा चौथ के दिन कुछ खास टोटके भी किए जाते हैं. इन टोटकों से पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बना रहता है और पति की उम्र भी लंबी होती है. आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में.
- पति-पत्नी में नहीं बनती है या फिर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते हैं तो ये उपाय बेहद कारगर है. करवा चौथ के दिन बरगद के पेड़ का पत्ता लें और उस पर लाल रंग की पेन से वो चीजें लिखें जो आप अपने पति में देखना चाहती हैं. इसके बाद इस पत्ते को गोल मोड़कर अपने सिर से सात बार घुमा कर शाम के समय बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें.
- पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी है तो करवा चौथ के दिन आप एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र और 50 ग्राम पीली सरसों बांध लें. इसके बाद एक कागज पर अपने पति का नाम लिखकर और उसे भी बांध दें. अब इस पोटली को कहीं ऐसी जगह छिपा दें जहां साल भर तक किसी की भी नजर इस पर ना पड़े. इस पोटली को अगले साल करवा चौथ पर खोलें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच संबंध मजबूत होता है.
- करवा चौथ के दिन बेसन के 5 लड्डू, 5 पेड़े और 5 केले किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं. इसके बाद गाय की पीठ सहला कर अपनी समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच चली आ रही दिक्कतें दूर होती हैं और उनके बीच का प्रेम बढ़ता है.
- करवा थ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दिन तैयार होने के बाद मांग मे सिंदूर अपने पति से ही भरवाएं. ध्यान रहे कि इस समय पति-पत्नी के सिवाय कोई तीसरा उस स्थान पर ना हो.ऐसा करने से पति की उम्र बढ़ती है और पति-पत्नी के बीच का प्यार कभी कम नहीं होता है.
Geeta Gyan: भगवत गीता की ये 5 बातें बदल देंगी आपका जीवन, जानें इनके बारे में
Numerology: निडर और स्वाभिमानी होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, खूब कमाते हैं धन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.