Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर 'केतु' को करें शांत, आज गणेश जी की पूजा का बना है संयोग
Ketu Remedy: केतु एक पाप ग्रह है. करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) पर इस ग्रह को शांत करने का उत्तम योग बना हुआ है, कैसे आइए जानते हैं.
Ketu Upay: करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार चतुर्थी की तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. यही कारण है कि करवा चौथ पर चंद्रमा के साथ साथ विघ्नहर्ता यानि गणपति भगवान की भी विशेष पूजा होती है.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में गणेश जी को बुद्धि का दाता माना गया है. गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा से बुध और केतु ग्रह की अशुभता दूर होती है. केतु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. केतु का धड़ है, सिर नहीं है. इसलिए उसमें सोचने की शक्ति नहीं है. केतु जब अशुभ होता है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ती है-
- भ्रम की स्थिति बनी रहती है.
- मेहनत करने के बाद भी फल नही मिलता.
- दांपत्य जीवन में तनाव बना रहता है.
- संतान उत्पत्ति में भी बाधा आती है.
- अचानक हानि होने लगती है.
- जमा पूंजी नष्ट होने लगती है.
- नशे की लत लग जाती है.
- व्यक्ति स्वच्छता से दूर होने लगता है.
- मन में बुरे ख्याल आने लगते हैं.
- ऐसा रोग लग जाता है जिसका पता देर से चलता है.
- व्यक्ति नियम को नहीं मानता है.
- गलत कामों को करने लगता है.
- परिवार के किसी सदस्य से उसे लगाव नहीं रहता है.
केतु को शुभ बनाए रखना बहुत ही जरूरी है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु को शुभ रखना आवश्यक बताया गया है. केतु जब शुभ होता है तो व्यक्ति को जीवन में अचानक तरक्की मिलती है. व्यक्ति शोध आदि के कार्यों से विशेष सफलता पाता है. विदेश से संपर्क बढ़ता है. ऐसे लोग अपने मौलिक विचारों से बदलाव लाने वाले होते हैं.
करवा चौथ पर केतु का उपाय
करवा चौथ का पर्व आज मनाया जा रहा है. केतु को शांत करने के लिए गणेश जी की पूजा को सर्वोत्तम बताया गया है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से केतु ग्रह की शांति होती है. आज शाम शुभ मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करें. इस दिन दूर्वा घास अर्पित करें और इस मंत्र का एक माला जाप करें-
ॐ कें केतवे नम:
Karwa Chauth 2022 Moon: करवा चौथ पर बारिश में न दिखे चांद, तो जानें कैसे खोलें व्रत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.