Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का शुभ मुहूर्त, जानिए राशि अनुसार अपनी जीवन संगिनी को क्या उपहार दें
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत 01 अक्टूबर को रखा जाएगा. करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को कोई न कोई तोहफा देते हैं. इस बार आप अपनी पत्नी को राशि के अनुसार ये गिफ्ट दे सकते हैं, जो उनके लिए शुभ रहेगा.
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का पवित्र त्योहार पति-पत्नी के अटूट रिश्ते का संदेश लेकर आता है. इस दिन पत्नी अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती है तो वहीं पति भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अलग-अलग तरह से उनके लिए कुछ नए गिफ्ट लेकर आते हैं.
वास्तव में यह एक प्रेम और समर्पण का त्योहार है. इस दिन एक दूसरे के प्रति मन में प्रेम की भावना विकसित होती है, जिससे एक दूसरे के प्रति रिश्ता भी मजबूत होता है. यदि आप करवा चौथ को बेहद खास बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप अपनी जीवन संगिनी की राशि के अनुसार करवा चौथ पर उन्हें कौन सा उपहार दें, जिससे उनके दिल में आपके प्रति प्रेम और अधिक बढ़ जाए और आपका रिश्ता अटूट रहे.
करवा चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन किया जाता है. इसे करक चतुर्थी भी कहते हैं. इस बार पत्नी अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए करवा चौथ का पवित्र व्रत बुधवार 01 नवंबर 2023 को रखेगी. करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 01 नवंबर 2023 को शाम 05:36 से 06:52 तक रहेगा. नई दिल्ली में करवा चौथ के दिन चंद्रोदय शाम को 8:15 पर होगा, जिसके बाद सभी पत्नियां अपना व्रत खोल सकेंगी.
अब जानते हैं कि आपकी जीवन संगिनी की राशि के अनुसार उन्हें कौन सा उपहार देना सबसे अच्छा रहेगा-
मेष राशि (Aries)
यदि आपकी पत्नी की राशि मेष है तो आपको उन्हें लाल रंग या नारंगी रंग का कोई उपहार देना चाहिए. यह उपहार कोई आभूषण हो सकता है. इसके अलावा, आप चाहें तो कोई ऐसा उपहार दे सकते हैं, जिस पर उनका नाम अंकित हो.
वृषभ राशि (Taurus)
आपको अपनी पत्नी को गुलाबी रंग का कोई उपहार देना चाहिए. इसके अलावा, आप सफेद रंग का उपहार भी दे सकते हैं. सबसे ज्यादा मोबाइल फोन और कॉस्मेटिक का सामान उनके दिल को खूब भाएगा.
मिथुन राशि (Gemini)
यदि आपकी पत्नी मिथुन राशि में जन्मी हैं तो आपको उन्हें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या फिर किसी वेकेशन टूर पर जाने की सौगात देनी चाहिए. आप उन्हें हरे और मोरपंखी रंग का कोई गिफ्ट दे सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)
यदि आपकी जीवन संगिनी की राशि कर्क है तो आप उन्हें पीले, सफेद और लाल रंग का कोई उपहार दे सकते हैं. उनके नाम से कोई प्रॉपर्टी खरीदना या स्वर्ण का कोई आभूषण उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देगा.
सिंह राशि (Leo)
यदि आपकी धर्मपत्नी सिंह राशि में जन्मी हैं तो उनके लिए गेरुआ रंग और पीले रंग का कुछ उपहार सर्वश्रेष्ठ रहेगा. आप उन्हें कोई आभूषण, अच्छी घड़ी अथवा कोई पर्स भेंट कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि में जन्म लेने वाली अपनी अर्धांगिनी के लिए आप नया मोबाइल फोन, लैपटॉप या कोई प्यारी सी की चेन ले सकते हैं. स्वर्ण से बना कोई भी आभूषण उन्हें प्रिय लगेगा.
तुला राशि (Libra)
यदि आपकी जीवन संगिनी का जन्म तुला राशि के अंतर्गत हुआ है तो आप उन्हें चमचमाते हुए सफेद रंग का कोई आभूषण, कोई प्लैटिनम या चांदी की अंगूठी या पाजेब भेंट कर सकते हैं. इसके अलावा शिफॉन की साड़ी भी अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
यदि आपकी पत्नी का जन्म वृश्चिक राशि में हुआ है तो उन्हें कोई सीक्रेट गिफ्ट देना सबसे अच्छा आईडिया रहेगा. आप ऐसा गिफ्ट दें, जिसमें उन्हें बार-बार खोजना पड़े कि उन्हें क्या मिला है. आप कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं. आप उन्हें पर्ल ज्वैलरी भी भेंट कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
यदि आपकी अर्धांगिनी धनु राशि में जन्म लेकर आपसे जुड़ी हैं तो उनके लिए मैरून या पीले रंग की कोई वस्तु भेंट देना सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा. आप चाहे तो उन्हें कोई गाड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
यदि आपकी जीवन संगिनी का जन्म मकर राशि में हुआ है तो आप उन्हें मोरपंखी नीला रंग या हल्के गुलाबी रंग की कोई वस्तु भेंट कर सकते हैं. उनके लिए कोई प्रॉपर्टी, कोई गाड़ी ले सकते हैं या अपनी क्रिएटिविटी से उनके लिए कोई बहुत अच्छी कार्विंग की हुई पेंटिंग गिफ्ट कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
यदि आपकी धर्मपत्नी का जन्म कुंभ राशि में हुआ है तो उन्हें पिस्ता रंग का या चमकदार सफेद रंग की कोई वस्तु उपहार में दें. उनके लिए कोई खास तरीके का फूल वाला पौधा और ब्रेसलेट बहुत खुशी देने वाला साबित होगा.
मीन राशि (Pisces)
यदि आपकी धर्मपत्नी का जन्म मीन राशि में हुआ है तो आप उन्हें सफेद या लाल रंग की कोई वस्तु भेंट कर सकते हैं. उनके लिए सबसे अच्छा रहेगा किसी ऐसी जगह की सैर पर जाना, जिसके चारों तरफ जल ही जल हो. आप ऐसे किसी वेकेशन का प्लान करके उसके टिकट उनके हाथ में रखेंगे तो उन्हें बहुत खुशी मिलेगी. आपके इमोशन भरे भाव और एक छोटा सा सोने का छल्ला भी उन्हें बहुत खुशी देगा.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2023: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ? ये 5 गलती बिल्कुल भी न करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.