Karwa Chauth 2024 Moon Time In Delhi-Ncr: करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन रखा जाएगा. यह दिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत करती हैं. 

करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है. इस व्रत की शुरुआत सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाकर की जाती है, वहीं रात में चांद निकले के बाद व्रत का पारण किया जाता है. 

महिलाओं की नजर इस दिन चांद पर टिकी होती है. पूरे दिन निर्जला व्रत करने के बाद हर किसी को शाम के समय चांद निकले का इंतजार रहता है. लेकिन इस दिन कई बार चंद्र देव दर्शन देर से देते हैं. जानते हैं साल 2024 में 20 अक्टूबर रविवार के दिन दिल्ली, एनसीआर और यूपी के कई शहरों में कितने बजे होने चंद्रमा के दर्शन.

दिल्ली-एनसीआर, यूपी के शहरों में चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2024 Chaand Nikalne Ka Samay)

शहर (City) चांद निकलने का समय (Moonrise Time)
दिल्ली (Karwa Chauth 2024 Moon Time Delhi)  रात 7 बजकर 53 मिनट
नोएडा (Karwa Chauth 2024 Moon Time Noida)  रात 7 बजकर 52 मिनट 
गुडगांव (Karwa Chauth 2024 Moon time Gurgoan)  रात 7 बजकर 53 मिनट
फरीदाबाद (Karwa Chauth 2024 Moon Time Faridabad) रात 7 बजकर 50 मिनट
लखनऊ (Karwa Chauth 2024 Moon Time Lucknow) रात 7 बजकर 42 मिनट
कानपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Kanpur) रात 7 बजकर 47 मिनट
प्रयागराज (Karwa Chauth 2024 Moon Time Prayagraj) रात 7 बजकर 42 मिनट
अयोध्या (Karwa Chauth 2024 Moon Time Ayodhya)  रात 7 बजकर 44 मिनट
गोरखपुर (Karwa Chauth 2024 Moon Time Gorakhpur रात 7 बजकर 45 मिनट

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवा का क्या करना चाहिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.