Karwa Chauth 2024 Moon Time: आ गया करवा चौथ का चांद, कर लें दीदार! दिल्ली से गुवाहाटी तक सुहागिनों ने खोला व्रत
Karwa Chauth 2024 Moon Time Highlights: करवा चौथ पर्व में महिलाओं को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइये आपको बताते हैं आज आसमान में कितने बजे हो सकेगा चांद का दीदार.
LIVE
Background
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: देशभर में करवा चौथ का पर्व आज रविवार 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है. आज के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं, करवा माता की पूजा करती है और शाम होते ही सभी की निगाहें आसमान में होती है.
करवा चौथ पर चंद्रमा के पूजन के बाद ही व्रत पूरा होता है. इस दिन चंद्रमा पूजन को महत्वपूर्ण माना जाता है. यही कारण है कि करवा चौथ को चांद का पर्व कहा जाता है. आइये आपको बताते हैं आज करवा चौथ के दिन आपके शहर में कितने बजे होगी चांद की दस्तक.
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2024 Chand Nikalne ka Samay)
वैदिक पंचांग के अनुसार वैसे तो आज चांद निकलने का समय रात 07 बजकर 54 मिनट है. लेकिन विभिन्न शहरों में चांद निकलने के समय कुछ मिनट का अंतर होता है. चंद्रमा के दर्शन होने के बाद ही चांद की पूजा करें और अर्घ्य दें. फिर छलनी की ओट चांद को देखें और अपने पति का मुख देखें. इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना व्रत खोलें.
कई बार ऐसा होता है कि खराब मौसम होने या आसमान में काले बादल छा जाने पर चांद दिखाई नहीं देता. लेकिन चंद्रमा पूजन के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है. अगर आपके शहर में चांद आज करवा चौथ पर बादलों में छिप जाए और दिखाई न दे तो ऐसे में जान लीजिए कि व्रती को अपना व्रत कैसे खोलना चाहिए या पूजा कैसे करनी चाहिए.
बादलों में छिप जाए चांद तो क्या करें
- आज किसी कारण अगर चांद दिखाई न दे तो आप भगवान शिव की ऐसी तस्वीर जिसमें उनके मस्तक पर चंद्रमा विराजमान हो उसे देखकर भी व्रत खोला जा सकता है.
- जिस दिशा में चंद्रोदय होता है उसी दिशा में चावल से चंद्रमा बनाकर और पूजा करने के बाद भी व्रत खोल सकते हैं. इसके लिए चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और चावल से चंद्रमा बनाएं. ऊं चतुर्थ चंद्राय नम: मंत्र का जाप करते हुए अपना करवा चौथ व्रत खोलें.
- किसी कारण चांद का दीदार न हो है तो जिस दिशा से चंद्रोदय होता है उस ओर मुंह करके चंद्रमा का ध्यान करें, पूजा करें और अर्घ्य देकर भी व्रत खोला जा सकता है.
- किसी दूसरे शहर में अगर चांद आसमान में दिखाई दे तो फोन पर वहां की तस्वीर मंगवाकर या वीडियो कॉल के माध्यम से भी चंद्रमा के दर्शन कर आप अर्घ्य देकर भी आप व्रत खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर नहीं रहेगी भद्रा, बल्कि गजकेसरी योग से मिलेगा व्रत का दोगुना लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: राजस्थान में भी दिखा चांद
#WATCH | Rajasthan: Moon sighted in Jaipur on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/Wg16UplZWA
— ANI (@ANI) October 20, 2024
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: बिहार में ऐसा नजर आया चांद
#WATCH | Bihar: Moon sighted in Patna on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/8xvPArDFex
— ANI (@ANI) October 20, 2024
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: दिल्ली में अभी भी हो रहा चांद का इंतजार
चांद के दीदार का इंतजार कर रही दिल्ली की महिलाएं
— ABP News (@ABPNews) October 20, 2024
करवा चौथ पर देखिए abp का खास शो 'सदा सुहागन'
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर जय मदान (@jaimadan) के साथhttps://t.co/smwhXURgtc | @BafilaDeepa#KarwaChauth #KarwaChauth2024 #JaiMadan #Astro #ABPNews pic.twitter.com/iHtY1WmUiR
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: अयोध्या में भी चांद ने दिए दर्शन
#WATCH | Uttar Pradesh: Moon sighted in Ayodhya on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/fd0Zs2pyjd
— ANI (@ANI) October 20, 2024
Karwa Chauth 2024 Moon Time Live: हिमाचल के शिमला में नजर आया चांद
#WATCH | Himachal Pradesh: Moon sighted in Shimla on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/4Q25Lnl0tD
— ANI (@ANI) October 20, 2024