Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के पर्व में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है. सुहागिन स्त्रियों में करवा चौथ के पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह और श्रृद्धा देखी जा रही है. ये पर्व बहुत ही विशेष माना गया है. आइए जानते हैं करवा चौथ से जुड़ी कुछ अहम बातें और जानकारियां-
करवा चौथ 2022 (Karwa Chauth Importance in Hindi)
करवा चौथ है कैसा त्योहार है जो प्रत्येक सुहागिन स्त्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है और सभी व्रतों में सबसे ज्यादा ध्यान महिलाएं उसी पर देती हैं क्योंकि यह उनकी मांग के सिंदूर से संबंधित है. इसका तात्पर्य यह है कि यह व्रत उनके पति को दीर्घायु प्रदान करने वाला व्रत माना जाता है.
करवा चौथ कब है? (Karwa Chauth 2022 Date)
- इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.
- करवा चौथ 2022 पूजा मुहूर्त शाम के समय में 5:56 से शाम के 7:08 बजे तक रहने वाला है.
करवा चौथ 2022 चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2022 Moon Rise TIme)
जहां तक करवा चौथ के व्रत का समय है तो यह लगभग सुबह 6:21 से रात्रि के 8:08 तक रहेगा और करवा चौथ के दिन नई दिल्ली का चंद्रोदय समय 8:08 होगा और महिलाएं चंद्र देव को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलेंगी.
करवा चौथ का व्रत हिंदू पंचांग के कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. दक्षिणी भारत, गुजरात, महाराष्ट्र, आदि में जहां पर अमांत पंचांग का प्रयोग किया जाता है, वहां पर यह अश्विन मास में पड़ता है लेकिन यह सदैव एक ही दिन मनाया जाता है, केवल मास का अंतर स्थान - स्थान पर पूर्णिमान्त और अमांत के कारण होता है.
करवा चौथ पर गणपति पूजा (Karva Chauth Ganesh Puja)
इस दिन गणेश जी का प्रसिद्ध संकष्टी चतुर्थी व्रत भी होता है. इस दिन महिलाएं प्रथम पूज्य श्री महागणेश जी की पूजा के साथ भगवान शंकर जी, माता पार्वती जी और कार्तिकेय जी की भी पूजा करती हैं और निर्जल व्रत रखते हुए संध्या काल में जब चंद्रोदय होता है तो चंद्र देव को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ को करक चतुर्थी भी कहा जाता है. करवा एक मिट्टी का पात्र होता है. इसी में जल भरकर चंद्र देव को अर्घ्य दिया जाता है.
करवा चौथ पंचांग
इस दिन शाम के 6:42 तक कृतिका नक्षत्र रहेगा लेकिन जब चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा तो उस समय चंद्रमा का प्रिय नक्षत्र रोहिणी होगा और चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि वृषभ में होगा ,जो सभी के लिए सुख संपत्ति प्रदान करने वाला होगा.
Sun Transit 2022: 17 अक्टूबर को बड़ा राशि परिवर्तन, सूर्य अपनी नीच राशि 'तुला' में करेंगे प्रवेश
Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.