Karwa Chauth 2022 Moon Time in Delhi: करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह से अन्न, जल का त्याग कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा है. सुहागिनें इस दिन 16 श्रृंगार कर शुभ मुहूर्त में करवा माता और शंकर पार्वती की पूजा करती हैं और फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है.
करवा चौथ पर चांद का दीदार बहुत महत्व रखता है. व्रती इस दिन चंद्रमा निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं. कहा जाता है कि बिना चांद दर्शन के व्रत का फल नहीं मिलता है. हर शहर में चांद निकलने का समय अलग होता है. आप भी अपने शहर का चंद्रोदय समय यहां देख सकते हैं.
करवा चौथ 2022 मुहूर्त (Karwa chauth 2022 Shubh Muhurat)
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी आरंभ - 13 अक्टूबर 2022, सुबह 01 बजकर 59 मिनट
कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी समाप्त - 14 अक्टूबर 2022, सुबह 03 बजकर 08 मिनट
करवा चौथ पूजा मुहूर्त - 13 अक्टूबर 2022, शाम 06.01 - रात 07.15
अवधि - 1 घंटा 14 मिनट
चंद्रोदय समय - रात 08.19 (13 अक्टूबर 2022)
करवा चौथ महत्व (Karwa Chauth Importance)
करवा चौथ पर जो महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सुखी दांपत्य जीवन की कामना करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है, इस व्रत के प्रभाव से व्रती का वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. शास्त्रों के अनुसार सुहागिने इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती है. कहते हैं यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास घोलता है. कहते हैं इस दिन पूजा में करवा माता की कथा जरूर सुननी चाहिए, इससे सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तभी पूजा सफल होगी.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस बार बन रहे हैं कई दुर्लभ योग, जानें चांद निकलने का समय और मुहूर्त
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सरगी की थाल में जरूर होना चाहिए 5 चीजें, जानें मुहूर्त और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.