Vastu For Kitchen : रसोईघर में इस दिशा में रखें फ्रिज, गैस, माइक्रोवेव और चूल्हा, जानें घर के किचन से जुडे़ Vastu Tips
किचन में गैस चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर इस दिशा में चूल्हा रखा जाता है तो इससे अग्नि से होने वाले हादसों में भी कमी आती है.
घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है रसोईघर. जहां से हर सदस्य की सेहत जुड़ी होती है. इसीलिए किचन का साफ, सुव्यस्थित होना बहुत ही जरुरी होता है. अगर रसोईघर साफ और सुव्यस्थित नहीं होगा तो इसका असर सीधा सेहत और सदस्यों के स्स्वास्थ्य पर पड़ता है. ठीक इसी तरह घर का किचन वास्तु सम्मत भी होना जरुरी माना गया है. अगर ऐसा ना हो तो भी इसका विपरीत असर घर के सदस्यों पर ही पड़ता है. किचन में गैस, सिंक, माइक्रोवेव और फ्रिज जैसी महत्वपूर्ण चीजें होती हैं जिन्हें वास्तु के अनुसार व्यवस्थित होना चाहिए. चलिए बताते हैं आपको किचन से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स.
कहां रखें गैस चूल्हा
कहा जाता है कि जब भी किचन में खाना बनाएं तो पूर्व दिशा की तरफ खाना बनाने वाले का मुंह होना चाहिए. इसीलिए जरुरी है कि किचन में गैस चूल्हा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. अगर इस दिशा में चूल्हा रखा जाता है तो इससे अग्नि से होने वाले हादसों में भी कमी आती है. और किचन में काम करने के दौरान व्यक्ति सेफ रहता है.
यहां रखें इलेक्ट्रिकल आइटम
फ्रिज, माइक्रोवेव, टोस्टर, सैंडविच मेकर ये सब भी आज के दौर में किचन के लिए जरुरी उपकरण बन गए हैं. इन उपकरणों को पश्चिम या दक्षिण पूर्व दिशा में रखा जा सकता है. इन दिशाओं में बिजली के उपकरण रखें जाएं तो वो ठीक से चलते हैं. और जल्दी जल्दी खराब भी नहीं होते.
कहां बनाएं सिंक
किचन में बर्तन धोने की जह भी काफी जरुरी होती है. जिसे आमतौर पर वॉसबेसिन या सिंक कहा जाता है. यह ईशान कोण में ही बनाना चाहिए. अगर आप नहीं जानते कि ईशान कोण क्या है तो जहां पर पूर्व और दिशा का मिलन होता है वो ही ईशान कोण कहलाता है.
ऐसे दूर करें वास्तु दोष
वहीं अगर आपका किचन पहले से ही बना हो तो ऐसी स्थिति में आप क्या करें. ये भी अहम सवाल है. क्योंकि अगर किचन का निर्माण पहले ही हो चुका है और वो वास्तु सम्मत नहीं है तो उसे दोबारा तोड़कर बनाना एक जटिल और महंगी प्रक्रिया साबित हो सकती है. इसके लिए क्या करना चाहिए वो भी आप जान लें - इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है, आपको बस किचन में एक लाल रंग का बल्ब बना लगाना है वो भी दक्षिण पूर्व दिशा मेंं.
ये भी पढ़ें ः Vastu Tips for plants : घर में पेड़ पौधे लगाते वक्त रखें वास्तु का ध्यान, मिलेंगे चमत्कारिक लाभ