एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपनी यात्रा को बनाएं सुखद और मंगलकारी, सफर पर निकलने से पहले ज्योतिष की इन बातों का रखें ध्यान
कई बार हम घूमने के लिए सफर पर जाते हैं तो कई बार नौकरी या बिजनेस के लिए. लेकिन जब भी हम घर से निकलते हैं यह कामना करते हैं कि हमारी यात्रा सुखद और मंगलकारी हो.
किसी यात्रा पर जाना हमारे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है. हम कई कारणों से यात्रा करते हैं. हर बार यात्रा का मकसद अलग-अलग हो सकता है. कई बार हम घूमने के लिए सफर पर जाते हैं तो कई बार नौकरी या बिजनेस के लिए. लेकिन जब भी हम घर से निकलते हैं यह कामना करते हैं कि हमारी यात्रा सुखद और मंगलकारी हो.
ज्योतिष व वास्तुशास्त्र में यात्रा को सफल बनाने के बारे में बहुत सी बातों को बताया गया है. किसी भी ट्रिप को सफल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
- यात्रा पर जाते समय कोई भी नकारात्मक शब्द न बोलें. सफर पर जब भी निकले अपने इष्टदेव को याद करें. गायत्री मंत्र का जाप करें.
- यदि आप यात्रा पर निकल रहे हैं तो किसी नदी, आग, हवा, देवी-देवता, बड़े बुजुर्ग, माता-पिता या स्त्री का मजाक न उड़ाएं और न ही अपशब्द कहें.
- हमेशा याद रखें कि जब यात्रा पर जाएं तो अपना सीधा पैर सबसे पहले घर से बाहर निकालें.
- अगर आप किसी जरूरी काम से कहीं जा रहे हैं तो किसी गरीब को रोटी देनी चाहिए.
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
- सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसे शुभ नहीं माना गया है
- सोमवार और गुरुवार को आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) की यात्रा नहीं करनी चाहिए.
- बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) की यात्रा नहीं करनी चाहिए.
- रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा व नैऋृत्व कोण की यात्रा नहीं करनी चाहिए. इससे हानि होती है.
- मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा की यात्र करने से बचना चाहिए. इससे शारीरिक व मानसिक कष्ट होते है.
- गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. यह बहुत अशुभ माना गया है.
- रविवार को यदि पश्चिम दिशा की यात्रा करनी हो, तो-घर से दलिया और घी खाकर निकले.
- सोमवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करनी पड़े, तो घर से दर्पण देखकर निकलना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
Advertisement