Vastu Tips: क्या आप जानते हैं कि मिट्टी के बर्तन वास्तु शास्त्र के मुताबिक कितने महत्वपूर्ण होते हैं? अगर नहीं, तो आपकी लिए यह जानना बहुत जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बने कुछ सामान रखने से सुख-समृद्धि आती है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं घर में सकारात्मकता बनी रहती है इसलिए वास्तु के अनुसार घर में मिट्टी की कुछ चीजों को जरुर रखें. आइए जानते हैं कि घर में मिट्टी से बनी कौन से चीजें आपका भाग्य बदल सकती हैं.


मिट्टी का घड़ा
वास्तु में माना जाता है कि मिट्टी का घड़ा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि मिट्टी का घड़ा रखने से घर में बरकत आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में उत्तर दिशा की ओर मिट्टी का घड़ा रखना चाहिए. जोकि हमेशा पानी से भरा रहे. घड़ा खाली रखने पर सुख-समृद्धि, बरकत खत्म होती है.


मिट्टी के गमले
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में अगर मिट्टी के गमले रखें जाएं तो यह बहुत अच्छा माना जाता है, क्योंकि मिट्टी के गमले घर में सुख-शांति लाते हैं. परिवार के सदस्यों की सेहत ठीक रहती है और घर में शांति बनी रहती है.


मिट्टी की सुराही
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर दिशा में मिट्टी की सुराही पानी भरकर रखना बहुत शुभ होता है, क्योंकि घर की उत्तर दिशा को वास्तु अनुसार देवताओं को दिशा माना गया है. इसीलिए इस दिशा में पानी से भरी सुराही रखने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.


मिट्टी की मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशाओं में मिट्टी की प्रतिमाएं, मूर्तियां रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही खुशहाली और समृद्धि के साथ आर्थिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है.


मिट्टी के दीपक
आमतौर पर आजकल मंदिर में धातु से बने दीपक जलाए जाते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना बेहद शुभ होता है.कहा जाता है कि यह घर में सकारात्‍मक ऊर्जा लेकर आता है। 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :-Vastu Tips For Morning: सुबह उठकर भूलकर भी ना देखें इन चीजों को, नहीं तो बनता काम भी बिगड़ जाएगा


Vastu Tips For Mirror: घर का आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, रखें इन बातों का ध्यान