Vastu Tips For Main Door: वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार बहुत ही अहम होता है इसलिए लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर शुभ चीजें लगाते हैं. इन चीजों को लगाने से सकारात्मक प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर भी होता है. अगर आप भी अपने मुख्य द्वार को सजाना चाहते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि घर के मुख्य दरवाजे पर कौन सी शुभ चीजें लगानी चाहिए-
गणेशजी
आप घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी लगाएं. गणेश जी को बाहर की बजाए अन्दर की ओर लगाएं. बाहर की तरह लगाने से घर में धन का अभाव होगा और दरिद्रता बढ़ेगी. अन्दर की तरफ लगाने से बाधाओं का नाश होगा और हर कार्य में सफलता मिलेगी.
स्वास्तिक
घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लाल स्वास्तिक बनाएं . स्वास्तिक लगाने से घर के वास्तु और दिशा दोष दूर होते हैं. मुख्य द्वार के ऊपर बीचों बीच नीला स्वास्तिक बनाएं. ऐसा लगाने से घर के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है.
लक्ष्मी जी के पैर
घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर जरूर लगाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी के पैर घर के मुख्य दरवाजे पर बनाने से धन-दौलत और समृद्धि घर पर आती है।
शुभ लाभ
नकारात्मक और बुरी ऊर्जा से बचाने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ शुभ-लाभ लिखना अच्छा माना जाता है. इसलिए इसे जरूर लगाएं.
मंगल कलश
मुख्य द्वार पर जल से भरा कलश रखने से घर में सम्पन्नता आती है. किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है. मुख्य द्वार पर रखने वाले कलश का मुख चौड़ा और खुला होना चाहिए. इसमें पर्याप्त पानी और फूलों की कुछ पंखुड़ियां डाल रखें.
वन्दनवार
घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वन्दनवार लगाएं. आम के पत्तों में सुख को आकर्षित करने की क्षमता होती है. इसके पत्तों की विशेष सुगंध से मन की चिंता भी दूर होती है. इसलिए इसके पत्तों से बना वन्दनवार घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :- Name Plate Vastu Rules: जानिए आपके घर के बाहर की नेम प्लेट, बिना बोले बहुत कुछ कहती है
Mantra Jaap Niyam: मंत्र जाप करते समय भूलकर भी ना करें गलतियां