Ketu Transit 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व माना गया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन को गोचर कहा जाता है. ग्रहों के गोचर या राशि परिवर्तन का जातकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. केतु को पापी और छाया ग्रह माना गया है. केतु जल्द ही अपनी राशि बदलने वाला है. केतु  30 अक्टूबर को गोचर करेगा. केतु शुक्र ग्रह के प्रतिनिधित्व वाली तुला राशि से बाहर निकल कर बुध ग्रह के स्वामित्व वाली कन्या राशि में गोचर करेगा.  केतु का गोचर कुछ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. आइए जानते हैं इसके गोचर से किन राशियों को परेशानी होगी.



वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि के जातकों के लिए केतु का ये गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इसके प्रभाव से आपके मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपको व्यापार में भारी घाटा हो सकता है. इस दौरान आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है जिसकी वजह से आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं. व्यापार में कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ किसी बात पर आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है. केतु के गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के जो जातक कारोबार से जुड़े हैं, उन्हें इस गोचर से बहुत घाटा होने वाला है. आर्थिक मामलों में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों निर्णय लेते समय बहुत कठिनाई हो सकती है. किसी भी तरह के आर्थिक लेनदेन से बचें. केतु के गोचर से आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपको अपनी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी.
केतु का ये गोचर आपके प्रेम संबंधों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. जीवन में कई तरह की चुनौतियां आ सकती हैं.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के लोगों के लिए केतु का यह गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. इसके अशुभ प्रभाव से आपके पारिवारिक जीवन का संतुलन बिगड़ सकता है. आप किसी तरह के कानूनी विवाद में भी फंस सकते हैं. आपको संतान पक्ष की तरफ से कुछ बुरी खबर सुनने को मिल सकती है. केतु का  गोचर आपके लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा. आपकी सेहत भी इस समय बिगड़ सकती है. यह समय आपका मानसिक तनाव बढ़ाने वाला रहेगा.


ये भी पढ़ें


धनतेरस कब है? जान लें सही डेट और इस दिन का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.