Ketu Transit in Virgo, Ketu Gochar Negative Effect: नए साल यानी 2023 में केतु ग्रह भी अपनी राशि बदलेंगे. ज्योतिष में किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण  होता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक़, केतु 12 अप्रैल 2022 को तुला राशि में प्रवेश किये थे. नये साल में 30 अक्टूबर 2023 को वे तुला राशि की यात्रा पूरी करके कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.


केतु 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर बाद 1 बजकर 33 मिनट में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. लेकिन स्पष्ट रूप से केतु का कन्या राशि में गोचर 29 नवंबर 2023 को रात 12 बजकर 46 मिनट पर होगा. इनके गोचर से कई राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. लेकिन कुछ राशि वालों की जिंदगी में कई प्रकार के उथल पुथल आ सकते हैं. इनका सुख चैन खत्म हो सकता है. आइये जानें इन राशियों के बारे में और इनके बचाव के उपाय.


केतु गोचर 2023 से इन्हें होगा नुकसान



  • मेष राशि: सेहत का खास ध्यान रखना होगा. साझेदारी के बिजनेस में सजग रहें क्योंकि धोखा खाने के योग बन रहे हैं.

  • मिथुन राशि: परिवारिक रिश्तों में तनाव हो सकता है. सेहत पर बुरा असर पड़ेगा.

  • कर्क राशि: करियर में परेशानी हो सकती है. निवेश के समय उचित नहीं है.

  • कन्या राशि: इन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार से अनबन हो सकती है.

  • धनु राशि: लाइफ में कई तरह की उथल-पुथल मच सकती है. निवेश न करें . वाणी पर कंट्रोल रखें.

  • कुंभ राशि: आपकी किस्मत रूठ सकती है. छोटे- छोटे काम के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.

  • मीन राशि: आपको मानसिक और शारीरिक तनाव हो सकता है. सेहत का खास ख्याल रखें. यात्रा में सावधान रहें.


केतु के प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय



  • सोमवार के दिन कुशा के माध्यम से शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

  • ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम: मंत्र का जाप 5,11 या 18 माला करें.

  • नियमित रूप से शनिवार के दिन पीपल के नीचे घी का दीपक जलाएं.

  • माता दुर्गा की पूजा करें और दुर्गासप्तशती या दुर्गा चालीसा का नियमित पाठ करें.

  • कालिया नाग पर नाचते हुए भगवान कृष्‍ण की तस्‍वीर को सामने रखकर उनकी पूजा करें.


केतु का वैदिक मंत्र : ऊँ केतुं कृण्वन्नकेतवे पेशो मर्या अपेशसे। सुमुषद्भिरजायथाः।।


यह भी पढ़ें 


New Year 2023: नए साल पर अपनी राशि के अनुसार पहनें इस रंग के कपड़े, पूरे साल रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.