Ketu ke Totke 2023: साल 2023 शुरू हो चुका है. ग्रह और नक्षत्रों की दृष्टि से यह साल बेहद ख़ास होने वाला है. ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा. हालांकि ये निगेटिव प्रभाव राशियों पर कम या ज्यादा हो सकता है. ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह कहा जाता है.


अंक ज्योतिष के मुताबिक साल 2023 का मूलांक 7 है. केतु ग्रह मुलाक़ 7 के स्वामी हैं. ऐसे में पूरे साल पर केतु का नकारात्मक प्रभाव रहेगा. इस प्रभाव के कारण साल भर कुछ अशुभ घटनाएं घटित होंगी. इस लिए इन घटनाओं की अशुभता से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. साथ ही इन ज्योतिषीय उपायों को भी करना चाहिए. इन आसान उपायों को करने से इस पापी ग्रह के नकारात्मक उपाय से बचा जा सकता है.


केतु के नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय


केतु बीज मंत्र



  1. घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए एवं केतु की बाधा को दूर करने के लिए कोयले के 8 टुकड़े को लगातार 8 मंगलवार तक नदी में या बहते हुए पानी में प्रवाहित करें.

  2. केतु के अशुभ प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए केतु के बीज मंत्र ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः का नियमित जाप करें.


कुत्ते को रोटी खिलाएं



  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कालिया नाग पर कृष्ण के नृत्य करती तस्वीर के सामने 'ॐ नमो : भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें. उसके बाद 2 रंग वाले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

  • केतु के नकारात्मकअसर से स्वास्थ्य भी ख़राब होता है. ऐसे में बाबा भैरवनाथ की पुजा करें और नियमित रूप से श्री भैरव चालीसा का पाठ करें.


दान



  • केतु के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए भगवान गणपति की पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके सारे कष्ट कट जायेंगे.

  • आमचूर, नींबू, सप्तधान्य शस्त्र, काला तिल का दान करने से केतु के निगेटिव असर दूर होते हैं. 


यह भी पढ़ें 


Mangal Gochar 2023: युद्ध, साहस, रक्त के कारक 'मंगल' की 13 जनवरी को बदलेगी चाल, अचानक बदलेगा मौसम, प्राकृतिक आपदा की आशंका


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.