Ketu Upay: केतु के प्रकोप से बचना है तो इन राशियों को रखना होगा कुछ बातों का ध्यान, करें ये उपाय
Ketu Upay: ज्योतिष में केतु को अशुभ और छाया ग्रह कहा गया है. इनके प्रकोप से बचने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताये गए हैं. इन ज्योतिषीय उपाय को करने से केतु के प्रकोप से बचा जा सकता है.
Shadow Planet Ketu: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु ग्रहों का विशेष महत्व होता है. राहु-केतु दोनों को जन्म से ही वक्री ग्रह माना गया है क्योंकि ये दोनों ग्रह एक-दूसरे से विपरीत दिशा में लगातार एक समान गति से गोचर करते हैं. इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 18 महीने का लम्बा समय लगता है. केतु, शनि के बाद ऐसे दूसरे ग्रह हैं, जो राशि परिवर्तन करने में इतना लम्बा समय लेते हैं. इसीलिए ज्योतिष में इनके गोचर को एक बड़ी घटना माना जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि जब कुंडली में राहु-केतु का दोष होता है तो उस व्यक्ति का जीवन संकटों से भर जाता है. मौजूदा समय में केतु तुला राशि में विराजमान है और 2023 तक इसी में रहेंगे. इस दौरान तुला, मीन और मकर राशियों पर केतु का प्रकोप जारी रहेगा. इनके प्रकोप को कम करने के लिए इन राशि के जातकों को ये उपाय करने चाहिए.
केतु के प्रकोप को कम करने के लिए करें ये उपाय
- जिन राशियों पर केतु का दुष्प्रभाव है, उन्हें इनके प्रकोप को कम करने के लिए मां दुर्गा की नियमित पूजा करनी चाहिए.
- जो व्यक्ति मां दुर्गा की नियमित उपासना नही कर सकता है, तो उसे हर रविवार के दिन विधि–विधान से मां दुर्गा की पूजा उपासना करनी चाहिए. इससे शुभ फल मिलेगा.
- केतु के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए “ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय” मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें.
- केतु बीज मंत्र “ॐ कें केतवे नमः” का प्रतिदिन 108 बार जाप करने से केतु के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
- केतु के शुभ फल प्राप्ति के लिए लोगों को केतु तांत्रिक मंत्र “ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम:” का जाप करना चाहिए. इस मंत्र का कम से कम 18, 11 या 5 माले का जप जरूर करना चाहिए. केतु तांत्रिक मंत्र का जप करते समय जापक को काले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.