Kharmas 2024: खरमास में फुल टेंशन में आ सकते हैं इस राशि के लोग, रहना होगा सावधान
Kharmas Start End Dates 2024: आज से खरमास शुरू हो रहा है जो 13 अप्रैल तक चलेगा. खरमास में कोई शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है. कुछ राशियों को इस दौरान बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
Kharmas: आज 14 मार्च से खरमास की शुरुआत हो गई है. आज से सूर्य ग्रह अगले एक महीने तक मीन राशि में रहेंगे. जब सूर्य धनु या मीन राशि में रहता है तो इस समय को खरमास कहा जाता है. खरमास 13 अप्रैल को खत्म होगा.
खरमास के समय किसी भी तरह के शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. खरमास का समय अच्छा नहीं माना जाता है. जानते हैं कि किन राशियों को अगले एक महीने तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
मेष राशि (Aries)
खरमास के दौरान मेष राशि वालों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अगले एक महीने तक आप आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे. एक महीने तक आपको रुपए-पैसों की दिक्कत बनी रहेगी. आप बचत कर पाने में भी सक्षम नहीं रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है. आपके अंदर ऊर्जा की कमी रहेगी. बिजनेस में भी आपको नुकसान हो सकता है. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को मान-सम्मान की हानि हो सकती है. इस एक महीने आपको कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करना होगा. आप काम के दबाव की वजह से बहुत परेशान रहेंगे. आपको मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. एक महीने तक आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे.आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. करियर में कई तरह के रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
खरमास में धनु राशि वालों को कार्यों के सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे. आपके सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. धनु राशि के लोग अगले एक महीने तक अपनी खराब सेहत से परेशान रहेंगे. इस समय आपका काम में मन नहीं लगेगा जिसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में बहुत परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. इस राशि के लोग आर्थिक रूप से भी परेशान रहेंगे. पारिवारिक जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
मीन राशि में सूर्य का गोचर आज, इन राशियों के पलटेगी किस्मत, सूर्य देव कराएंगे हर क्षेत्र में लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.