कुल 12 ज्योतिष राशियां होती हैं. हर राशि की अपनी ताकत और कमजोरियां होती हैं. राशि के अनुसार हर व्यक्ति का भविष्य, कार्य करने की क्षमता, और स्वभाव की जानकारी होती है.
चार राशियां ऐसी होती हैं जो कि बाकी सभी राशियों से ज्यादा बलवान होती हैं. इन राशिवालों को भाग्य का साथ अन्य राशिवालों के मुकाबले अधिक मिलता है. हम आपको बता रहे हैं उन चार राशियों के बारे में जिनके बारे में मान्यता है कि ये अन्य राशियों के मुकाबले ज्यादा भाग्यशाली होती हैं.
मेष
मंगल ग्रह को मेष राशि का स्वामी माना गया है. मंगल ग्रह को अन्य ग्रहों के सेनापति हैं. मेष राशिवालों पर इसका विशेष प्रभाव होता है. मेष राशिवालों नेतृत्व करने का गुण होता है जिसके कारण ये लोग कार्य क्षेत्र में अन्य लोगों से ज्यादा मजबूत होते हैं. इनकी राशि का स्वामी मंगल इनकी सहायता करता है.
वृश्चिक
मंगल इस राशि का भी स्वामी. इस राशि के लोग बिना डरे कार्य करते हैं और कार्य में जोखिम लेने से नहीं डरते हैं. यही इनकी सफलता का भी राज होता है. ये हर कार्य को योजनाबद्ध तरीके से, मेहनत और ईमानदारी से करते हैं.
मकर
शनि मकर राशि के स्वामी हैं. शनि ग्रह को मजबूत ग्रह माना जाता है. यही वजह है कि इस राशि के लोगों में आत्मविश्वास होता है. शनि की कृपा के कारण इस राशि के लोगों में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है.
कुंभ
कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं. शनि को न्याय का ग्रह माना गया है. यह ईमानदारी से कार्य करने वालो का साथ देता है. कुंभ राशि वालों की सफलता का यही राज है कि वह हर काम पूरी ईमानदारी से करते हैं. ये अन्य राशि के जातकों के मुकाबले ज्याद बलशाली भी होते हैं.
यह भी पढ़ें:
चुनाव के लिए EC का गाइडलाइन: मतदाताओं को दिए जाएंगे दस्ताने, वोटिंग सेंटर पर होंगे थर्मल स्कैनर