Kitchen Vastu Tips: भारतीय किचन में चकला-बेलन का इस्तेमाल रोटी, पूरी और पराठें के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है मामूली सा दिखने वाला यह चकला-बेलन घर में सुख-समृद्धि बनाए रखता है. वास्तु के अनुसार, यदि आप इसको खरीदते और इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों की अनदेखी करते हैं तो आपको इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए कुछ बातों को का खास ध्यान रखें.



  • अगर आप नया चकला-बेलन खरीद रहें हैं तो दिन का विशेष ध्यान रखें. गलती से भी मंगलवार व शनिवार के दिन इसे ना खरीदें. इन दो दिन को छोड़कर आप किसी भी दिन चकला-बेलन खरीद सकते हैं पर सबसे शुभ दिन बुधवार होता है. 

  • कभी भी चकला-बेलन को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है .चकले को खड़ा करके और बेलन को पटकर रखें.

  • कभी भी चकला-बेलन आटे या चावल के डिब्बे पर ना रखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को सोने से पहले चकला-बेलन को धोकर रखें. बिना धोएं चकला-बेलन इस्तेमाल करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

  • चकला-बेलन को हमेशा ऐसा खरीदें कि उसमें आवाज ना हो.आवाज वाले चकला-बेलन से घर में अशांति का माहौल बना रहता है. 

  • अगर चकला-बेलन टूटा हुआ है तो उसे तुरंत घर से हटा दें. ये दरिद्रता को बढ़ावा देता है और धन हानि होने की संभावना बनी रहती है.


ये भी :-


Astrology Remedies To Control Anger: गुस्से को करना है कंट्रोल, तो अपनाएं ज्योतिष उपाय


Brahma Muhurta : जानिए ब्रह्म मुहूर्त में उठने का अर्थ, समय, महत्व और फायदे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.