गुरूजी से जानिए क्या आपके जीवन में है विदेश जाने के योग?
कई लोग आयात और निर्यात के लिहाज से विदेश जाना चाहते हैं. कई लोग विदेश में स्थापित होना चाहते हैं. तो चलिए आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि आपके जीवन में विदेश जाने का योग है या नहीं.
![गुरूजी से जानिए क्या आपके जीवन में है विदेश जाने के योग? Know from Guruji Will you Going abroad according to astrology गुरूजी से जानिए क्या आपके जीवन में है विदेश जाने के योग?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/23162230/abroad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कई सारे लोगों का विदेश जाने का मन करता है. कई लोग विदेश घूमने के लिहाज से जाना चाहते हैं. कई लोग विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं. कई लोग विदेश में व्यापार के लिहाज से जाना चाहते हैं. कई लोग आयात और निर्यात के लिहाज से विदेश जाना चाहते हैं. कई लोग विदेश में स्थापित होना चाहते हैं. तो चलिए आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि आपके जीवन में विदेश जाने का योग है या नहीं.
ये योग होने हैं जरूरी-- जन्म स्थान से दूर जाने के लिए चंद्रमा और सूर्य का अच्छा होना जरूरी है.
- चंद्रमा अगर अच्छी स्थिति में हो तो घूमने के योग बनते हैं.
- चंद्रमा अगर 2,3,8,9 वें भाव से मिलता हो तो जीवन में खूब घूमने के योग बनते हैं.
- 2,3,8,9 वें भाव में चंद्रमा के होने पर आप लंबी यात्रायों पर जा सकते हैं.
- शुक्र अच्छा हो तो आप दूसरे देशों में जाकर धन भी कमाएंगे.
- बृहस्पति की विशेष स्थितियां बनने पर आप दूर देश में आसानी से स्थापित हो पाएंगे.
- हाथों में कुछ चिन्ह ऐसे भी होते हैं जो ये बताते हैं कि आप अपने अंतिम वक्त में अपने जन्मस्थान से दूर रहेंगे.
- कुंडली में चंद्रमा और शुक्र का अच्छा मेल होने पर ऐसे लोग विदेश जरूर जाते हैं.
- कुंडली में चंद्रमा और शुक्र का अच्छा मेल होने पर ऐसे लोग विदेश में स्थापित हो सकते हैं.
इन स्थितियों में नहीं जा सकते विदेश-
- चंद्रमा और सूर्य अच्छी स्थिति में ना हों तो घूमने के अवसर बमुश्किल से मिलते हैं.
- चंद्रमा और सूर्य अच्छी स्थिति में ना हों तो आप विदेश में नहीं बस पाएंगे.
- अष्टम या नवम भाव में विदेश गए लोग स्थापित नहीं हो पाते हैं.
रेखाओं ये जानिए विदेश जाने की ख्वानहिश पूरी होगी या नहीं-
- रेखाएं नीचे की तरफ जा रही हों तो विदेश में पढ़ने के मौके मिलेंगे.
- रेखा सीधी हो और बिना कटी हुई हो तो विदेश में जाकर की गई पढ़ाई में आप सफल होंगे.
- ऐसी रेखा होने पर आप विदेश में जाकर बस सकते हैं.
- ऐसी रेखाएं होने पर आपको कई बार विदेश जाने के मौके मिलेंगे.
- जीवनरेखा दो भागों में बंट रही हो तो आप अंतिम समय तक विदेश में रहेंगे.
- अगर रेखाएं कम हों तो आप 2-3 बार विदेश घूमने के लिहाज से जा सकते हैं.
- रेखा सीधी हो तो आप विदेश में स्थापित नहीं हो पाएंगे.
जीवनसाथी भी बन सकता है विदेश जाने का कारण-
- कई लोगों का विवाह ऐसे व्यक्ति से हो जाता है जिस कारण वो विदेश चले जाते हैं.
- रेखा अगर शनि की तरफ जाती हैं तो ऐसे लोग जीवनसाथी के कारण विदेश में जाते हैं.
- दूसरी रेखा जीवन रेखा से मिलती है तो ऐसे लोग जीवनसाथी के कारण विदेश में जाते हैं.
बार-बार टूट जा रहा है विदेश जाने का सपना? करें ये उपाय-
- विदेश जाने में बार-बार परेशानी आने पर 3 कौड़ी चांदी में गले में धारण करें.
- शनिवार के दिन जौ के कुछ दाने बहते हुए नाले में डालें.
- अनामिका उंगली में चांदी और पीतल से बना छल्ला धारण करें.
- पढ़ाई के लिए विदेश ना जा पाने की स्थिति में ऐं ह्रीं क्लीं नम: चण्डिकायै का जाप करें.
- पढ़ाई के लिए विदेश ना जा पाने की स्थिति में शुक्रवार को स्फटिक की माला गले में धारण करें.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)