अंक ज्योतिष में एक से लेकर नौ तक के नम्बरों में जन्मांक और भाग्यांक छिपे होते हैं. इन अंकों में 1, 4 और 7 एक दूसरे के करीबी होते हैं. इनकी आपस में बहुत बनती है. इन लोगों की 2 और 5 अंक वालों से सीमित दोस्ती रहती है. ऐसे अंक वाले स्पष्टवादी, आत्मविश्वासी और प्रखर होते हैं औरों पर भरोसा जल्दी से नहीं करते है.


इसी प्रकार 2, 5 और 8 अंक वाले जातक अच्छे मित्र होते हैं. संवेदनशील, सहज और सामंजस्य बनाए रखने वाले होते हैं. सहज विश्वासी और अच्छे मित्र होते हैं. ऐसे लोगों को चालाक लोगों से सावधान रहना चाहिए. 4 और 7 अंक वालों की इनसे कम ही बनती है. वहीं 3, 6, 9 अंक वाले ऊर्जावान और जुझारू लोग होते हैं. इनमें टीम भावना कमाल की होती है. इन्हें 8 अंक वालों से तालमेल में कठिनाई रहती है.


ऐसे जानें जन्मांक और भाग्यांक
उदाहरण के लिए 14 फरवरी 2021 को जन्मे व्यक्ति का जन्मांक 5 और भाग्यांक 3 है. जन्मांक पांच 1 और 4 को जोड़कर प्राप्त हुआ अंक है. वहीं भाग्यांक में सभी अंको को जोड़कर एक अंक प्राप्त किया जाता है. 14-2-2021 का कुल एकांक योग 3 है. इस तारीख में 1 और 2 अंक की आवृत्ति भी अधिक बार हुई है.


इस प्रकार इस तिथि को जन्में लोगों के लिए 5, 3, 2 और 1 अंक श्रेष्ठ हैं. इस तारीख को जन्में लोगों की अतिघनिष्ठ या कहें प्रिय लोग इन्हीं अंकों से संबंध रखने वाले लोग होंगे. ये नंबर उनकी जन्मतिथि में पाए जाएंगे या उनके नाम के नामांक से संबंधित होंगे.