Gemology: कई तरह की समस्याओं के लिए रत्नशास्त्र में कुछ रत्न सुझाए गए हैं, जो काफी प्रभावी होते हैं. अगर उन्हें नियमों के साथ धारण किया जाए तो वो आपकी समस्याओं को काफी हद तक दूर करते हैं. इसलिए कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को अवश्य दिखा लेनी चाहिए और उन्हीं की सलाह के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए क्योंकि कोई रत्न आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है.


माणिक धारण करने से लाभ



  • माणिक्य पहनकर सूर्य उपासना करने से सूर्य की पूजा का फल दोगुना हो जाता है.

  • साथ ही माणिक्य धारण करने से सूर्य प्रभावित रोग जैसे हृदय रोग, आंख के रोग, पित्त विकार रोगों से मुक्ति मिलती है.

  • आपके अंदर ऊर्जा और आत्मबल का विकास होता है. कार्यक्षेत्र में आप प्रगति करते हैं.


किन लोगों को पहनना चाहिए माणिक



  • मेष, सिंह और धनु लग्न में माणिक्य पहनना सर्वोत्तम होता है. वहीं कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न में यह साधारण परिणाम देता है.

  • अगर जातक को हृदय और नेत्र रोग है तो भी वह माणिक धारण कर सकता है.

  • अगर धन भाव ग्याहरवां भाव, दशम भाव, नवम भाव, पंचम भाव, एकादश भाव में सूर्य उच्च के स्थित हैं तो भी माणिक धारण कर सकते हैं.


किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए माणिक



  • कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुंभ लग्न के जातकों को माणिक धारण करना शुभ फल नहीं देता है.

  • कुंडली में अगर नीच के सूर्य है तो भी माणिक धारण नहीं करना चाहिए.

  • जो लोग शनि संबंधित व्यापार कर रहे हैं उन्हें भी माणिक धारण नहीं करना चाहिए.


माणिक पहनने की विधि



  • हमेशा गुलाबी या लाल रंग के पारदर्शी माणिक्य को ही पहनने के लिए चुनें.

  • इसे सोने या ताम्बे में पहनना चाहिए. 

  • इसे रविवार के दिन दोपहर में अनामिका अंगुली में धारण करना अच्‍छा होता है.

  • माणिक का वजन कम से कम 6 से सवा 7 रत्ती का होना चाहिए.

  • माणिक रत्न को सूर्योदय होने पर स्नान करने के बाद धारण करें.

  • माणिक धारण करने से पहले अंगूठी को गाय के दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें।

  • उसके बाद मंदिर के सामने बैठकर एक माला सूर्य देव के मंत्र ओम सूर्याय नमः: का जप करें और फिर अंगूठी को धारण करें.


ये भी पढ़ें :-


Swapan Shastra: अगर सपने में दिखता है दूध तो मिल सकते हैं ये संकेत


Jupiter Upay: कमजोर बृहस्पति से आती हैं ये मुश्किलें, गुरुवार को ये 5 उपाय कर पाएं शुभ परिणाम