Myths about Sneezing : हमारे समाज में कई चीजों को शकुन और अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है. उनमें से एक हैं छींक. किसी भी व्‍यक्ति की छींक को अकसर अशुभ संकेत के रूप में ही देखा जाता है. पर क्या आपको पता है कि हर छींक अशुभ नहीं होती है. कई जगह पर छींकने से शुभ संकेत भी मिलते हैं. यहां हम आपको छींक से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुनों के बारे में बता रहे हैं. क्या हैं वो? आइए जानें.


छींक के शकुन



  • दवाई का सेवन करते समय यदि व्यक्ति को छींक आ जाए और दवाई गिर जाए तो शुभ संकेत होता है. इससे रोग का निवारण शीघ्र होता है.

  • अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना स्थल या श्मशान घाट में छींक दे तो यह भी शुभ होता है.

  • घर से किसी यात्रा पर निकलते समय यदि परिवार का कोई सदस्य बाईं ओर ऊंचाई से अथवा पीठ की ओर से छींक दे तो  यात्रा शुभ और लाभदायक होती है.

  • घर से बाहर निकलते समय कोई व्यक्ति एक से अधिक बार छींकता है, विशेष कर दो बार, तो उसे शुभ संकेत माना जाता है.


छींक के अपशकुन



  • रसोई में दूध उबलते समय यदि महिला छींक दे तो यह अपशकुन होता है. इससे परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

  • अगर आप किसी जरूरी काम या लंबी यात्रा पर निकल रहे हों  और कोई उसी समय छींक दे तो ये अशुभ संकेत होते हैं. थोड़ी देर रुके और गुड़ या कुछ मीठा खाकर दोबारा निकलें.

  • घर से निकलते समय यदि कोई व्यक्ति दाईं तरफ मुंह करके छींकता है तो इससे बनता काम बिगड़ जाता है.

  • अगर कोई व्यक्ति सामने से छींकता है तो इससे परिवार में लड़ाई-झगड़े की संभावना बढ़ती है.

  • घर से निकलते समय अगर कोई विधवा, वेश्या, कन्या, धोबिन,और मालिन छींक दे तो यह अशुभ होता है.

  • अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहें हों और कोई व्यक्ति एक बार छींके तो वह अशुभ संकेत होता है.


ये भी पढ़ें :-Chini Ke Totke: शक्कर के दाने बना सकते हैं आपको मालामाल, एक बार जरूर आजमाएं ये उपाय


Astro Tips: करना है ग्रहों को शांत, तो पशु-पक्षियों को इस तरह दें दाना-पानी


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.