एक्सप्लोरर
Advertisement
जानिए, कितने प्रकार के होते हैं ऋषि-मुनि और क्या है उनका रहस्य?
ऋषि-मुनियों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आप जानते हैं ऋषि कौन होते हैं? उनके बारे में क्या मान्यताएं हैं? आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं ऋषियों के बारे में.
नई दिल्ली: ऋषि-मुनियों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आप जानते हैं ऋषि कौन होते हैं? उनके बारे में क्या मान्यताएं हैं? आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं ऋषियों के बारे में. शास्त्रों के मुताबिक, ऋषि 21 प्रकार के होते हैं. बहुत कम लोग ही से बात जानते हैं. चलिए जानते हैं इन 21 ऋषियों के बारे में.
- वैखानस- ऋषियों का यह समूह ब्रह्मा जी के नख से उत्पन्न हुआ था
- वालखिल्य- ऋषियों का यह समूह ब्रह्मा जी के रोम से प्रकट हुआ था
- संप्रक्षाल- ऋषियों का यह समूह भोजन के बाद बर्तन धो-पोछकर रख देते है, दूसरे समय के लिए कुछ नहीं बचाते हैं.
- मरीचिप- सूर्य और चन्द्र की किरणों का पान करके रहते हैं.
- बहुसंख्यक अश्म्कुट- कच्चे अन्न को पत्थर से कूटकर खाते हैं.
- पत्राहार- मात्र पत्तों का आहार करते हैं.
- दंतोलूखली- दांतों से ही ऊखल का काम करते हैं.
- उन्मज्ज्क- कंठ तक पानी में डूब कर तपस्या करते हैं.
- गात्रशय्य- शरीर से ही शय्या का काम लेते हैं, भुजाओं पर सिर रख कर सोते हैं.
- अश्य्य- शय्या के साधनों से रहित, सोने के लिए नीचे कुछ भी नहीं बिछाते हैं.
- अनवकाशिक- निरंतर सत्कर्म में लगे रहते हैं और ये कभी छुट्टी नहीं लेते हैं. सामाजिक परिवर्तन और विकास करते हैं.
- सलिलाहार- जल पीकर रहते हैं.
- वायुभक्ष- हवा पीकर रहते हैं.
- आकाश निलय- खुले मैदान में रहते हैं, बारिश होने पर वृक्ष के नीचे पनाह ले लेते हैं.
- स्थनिडन्लाशाय- ये ऋषि वेदी पर सोने वाले होते हैं.
- उर्ध्व्वासी- ये ऋषि पर्वत,शिखर या ऊंचे स्थानों पर रहने वाले होते हैं.
- दांत- ये ऋषि मन और इन्द्रियों को वश में रखने वाले होते हैं.
- आद्रपटवासा- ऋषियों के ये समूह हमेशा भीगे कपड़े पहनता है.
- सजप- ऋषियों के ये समूह हमेशा और निरंतर जप करते रहते हैं.
- तपोनिष्ठ- ऋषियों के ये समूह हमेशा तपस्या या ईश्वर के विचारों में स्थित रहने वाले होते हैं.
- प्रशिक्षक- 21वें ऋषि वे होते हैं जो आश्रम बनाकर रहते हैं और आश्रम में प्रशिक्षण देते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion