Vastu Tips For Health: वास्तु के उपाय अपनाएं, बीमारियों से मुक्ति पाएं
Vastu Tips For Disease: अगर आप भी लंबी बीमारी से परेशान हैं और इलाज करने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा, तो आप ज्योतिष विज्ञान के उपाय अपना सकते हैं.
![Vastu Tips For Health: वास्तु के उपाय अपनाएं, बीमारियों से मुक्ति पाएं know these vastu remedies to get rid of illness and to stay healthy life Vastu Tips For Health: वास्तु के उपाय अपनाएं, बीमारियों से मुक्ति पाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/c1616dcb1246e6dd76af454cc095355a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Health: अगर आपके घर में कोई ना कोई आए दिन बीमार रहता है या कोई ऐसी बीमारी लग गई है कि इलाज करवाने के बाद भी बीमारी से पीछा नहीं छूट रहा है तो वास्तुशास्त्र में बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ उपायों को अपनाकर कर बीमारियों से निजात पा सकते हैं. वास्तु एक्सपर्ट श्रेया का कहना है कि जब वास्तुदोष होता है तो उसका नकारात्मक प्रभाव घर में रहने वाले लोगों की सेहत पर भी पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार वास्तु के कुछ नियमों के उल्लंघन के कारण भी स्वास्थ्य खराब रहता है, इसलिए बहुत जरूरी है कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और इन नियमों का पालन करें मंगलवार या शनिवार के दिन बीमार व्यक्ति के ऊपर से पानी वाला नारियल 21 बार घुमाकर किसी मंदिर में ले जाकर जला दे. ऐसा करने से सेहत में सुधार दिखना शुरू हो जाता है.
- इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि रोगी व्यक्ति का कमरा हमेशा साफ-सुथरा हो. साथ ही रोगी के कमरे की खिड़की और दरवाजे को हमेशा खुला रेखें. ऐसा करने से बीमारियों का प्रभाव कम होने लगता है.
- यदि घर का कोई सदस्य लंबी बीमारी से जूझ रहा तो सर्वप्रथम उसके कमरे को बदल दें. कमरा बदलने से उसके स्वास्थ्य पर भी असर होगा.
- शनिवार के दिन बीमार व्यक्ति के हाथों से गरीबों को खिचड़ी खिलाएं. ऐसा करने से स्वास्थ में धीरे-धीरे सुधार होता है.
- इस बात का खास ध्यान रखें कि जिस कमरे में मरीज सो रहा है , उसे कभी भी पूरा बंद ना करें.
- मरीज के कमरे में उसके झूठे बर्तन ना रखें. बल्कि खाना खिलाने के बाद उस बर्तन को तुरंत कमरे से हटा दें.
- ऐसे समय पर मरीज की सोने की दिशा का खास ध्यान रखें. मरीज का पैर दरवाजे के सामने, खिड़की की ओर, टॉयलेट या सीढ़ियों की तरफ ना रखें बल्कि उसका पैर दीवार की तरफ रखें.
- एक लोटे में जल और आटे की लोई लें और बीमार व्यक्ति के ऊपर 5 बार घूमाकर जल को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें.
- आटे के लोई को किसी गाय को खिला दें. ऐसा 5 दिन तक करें. ऐसा करने से स्वास्थ में सुधार होना शुरू हो जाएगा.
- बीमार व्यक्ति के हाथों जरूरतमंदों को दवाई या जरूरत की चीज भी दान करवाने से ग्रह नक्षत्रों का प्रभाव खत्म हो जाता है.
- रोगी व्यक्ति से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़वाएं और शाम को तिल के तेल में दीपक जलाएं. ऐसा करने से ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव खत्म होता है और रोगी के स्वास्थ में सुधार देखने को मिलता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बीमार व्यक्ति के कमरे में कुछ हफ्तों के लिए मोमबत्ती जला कर रखें. ऐसा करने से व्यक्ति के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
- बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए घर में नमक के पानी का पोंछा लगाएं. इससे घर की नकारात्मकता खत्म होती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :- Puja Path Rules: पूजा करते समय अगर आप भी करते हैं अगरबत्ती का इस्तेमाल, तो हों जाएं सावधान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)