वास्तु शास्त्र में हर कमरे से संबंधित उपाय बताए गए हैं. चाहे बेडरूम हो, किचन हो या फिर घर में मौजूद मंदिर हर कक्ष के वास्तु उपाय बहुत ही शुभ फलदायी बताए गए हैं. घर का एक अहम हिस्सा ड्राइंग रूम भी होता है. जिस में घर में आने वाले हर मेहमान को बैठाया जाता है. इसके अलावा भी यह कमरा काफी महत्वपूर्ण माना गया है. चलिए बताते हैं आपको इस कक्ष से जुड़े कुछ अहम वास्तु टिप्स


ड्रॉइंग रूम में अगर कुछ वास्तु टिप्स का ध्यान रखा जाए तो आपके घर में सुख समृद्धि व खुशहाली आ सकती है. इसके लिए कमरों की दिशाओं, दीवारों का रंग, फर्नीचर व सजावट के सामान से संबंधित कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.


1. दिशा का ध्यान
वास्तु शास्त्र को दिशाओं का शास्त्र कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि इस शास्त्र में दिशाओं का बहुत ही महत्व होता है. अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर में है तो आपको ड्रॉइंग रूम ईशान कोण में बनाना चाहिए. लेकिन अगर मकान का मुख्य द्वार पश्चिम में है तो ड्रॉइंग रूम उत्तर-पश्चिम में, दक्षिण की ओर मुख्य द्वार हो तो ड्रॉइंग रूम दक्षिण-पूर्व में होना उपयुक्त माना गया है. वहीं इस कक्ष की खिड़कियों व दरवाज़े की बात करें तो खिड़कियां पूर्व या उत्तर दिशा में होना शुभ माना गया है.


2. ऐसे हों कमरे की दीवारों के रंग
ड्रॉइंग रूम में दीवारों का रंग हल्का रखना वास्तु के नज़रिए से उपयुक्त माना गया है. हल्के रंगों का प्रयोग और उन्ही से मिलते जुलते पर्दे इस कमरे में लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं ध्यान रखें कि कमरे की छत का रंग सफेद ही होना चाहिए.


3. ऐसा होना चाहिए फर्नीचर
घर के वास्तु में फर्नीचर भी अहम भूमिका निभाते हैं. इसीलिए इस तरफ भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसके लिए सबसे जरुरी होता है आकार. फर्नीचर कमरे के साइज़ क आधार पर होना चाहिए. अगर कमरा छोटा है तो ज्यादा बड़े सोफे व टेबल कमरे में ना रखें वहीं इस बात पर भी ध्यान दें कि इस कक्ष की दक्षिण दिशा की तरफ ज्यादा फर्नीचर रखें जबकि उत्तर व पूर्व दिशा को थोड़ा खाली रखना चाहिए.


4. ऐसे सजाएं ड्रॉइंग रूम
ड्रॉइंग रूम में घर का हर मेहमान आता है. इसीलिए इस कमरे को विशेष रूप से सजाकर साफ सुथरा रखना चाहिए. इसके लिए भी वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं. अगर आप इस कक्ष में एक्वेरियम रखना चाहती हैं तो इसके लिए उत्तर दिशा का चुनाव करें. वहीं अगर पेंटिंग लगाना चाहते हैं सात घोड़ों की तस्वीर लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि जंगली जानवर या हिंसात्मक तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.