Black Hakik Stone Benefits: हर ग्रह का अपना एक रत्न होता है. जब व्यक्ति इसे धारण करता है, तो इसके सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है. व्यक्ति के जीवन में जब राहु और केतु का प्रकोप होता है, तो इससे बचने के लिए ज्योतिष व्यक्ति को हकीक रत्न धारण करने की सलाह देते हैं .ऐसी मान्यता है कि हकीक की माला से जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं सिर्फ इतना ही नहीं हकीक की माला से यदि हनुमान जी के मन्त्र का जाप किया जाए, तो यह लाभदायक होता है. इस रत्न के बारे में कहा जाता है कि जीवन में कितना भी बड़ा कष्ट क्यों ना हो हकीक के प्रभाव से कष्टों का निवारण हो जाता है. यह रत्न जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने से लेकर मनोकामनाओं को पूरा करने में किस तरह कारगर साबित होता है, चलिए जानते हैं.
इस विधि से करें धारण
मंगलवार या शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व या सुबह स्नान करने के बाद काले हकीक को लॉकेट या अंगूठी बनवाकर कर धारण करें. काले हकीक की माला धारण करते समय शनि, तथा मंगल देव को याद करते हुए पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करके 108 बार शनि के बीज मन्त्र – ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंगल के बीज मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का जाप जरुर करें. इस बात का ध्यान रखें कि काले हकीक का वजन कम से कम 8 से 10 रत्ती का हो, इसको चांदी के धातु में धारण करके पहनें.


हकीक रत्न के लाभ



  • काम की वजह से अगर आप तनाव में रहते हैं, तो तनाव से छुटकारा पाने के लिए हकीक रत्न को धारण करें. 

  • राहु, केतु और शनि के कारण जीवन में आने वाले प्रभावों को कम करने के लिए हकीक रत्न धारण करें.

  • अगर हर तरह की बाधाओं से छुटकारा पाना चाहता हैं तो हकीक रत्नों से बनी माला पहनें.

  • अगर आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें हैं, तो सफलता प्राप्त करने के लिए हकीक रत्न को किसी ताबीज में भरकर गले में पहना लें. 

  • व्यापार में लाभ हो इसके लिए शुक्रवार के दिन 2 हकीक को अपने कार्यस्थल पर कैशबॉक्स में रखें.ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.

  • अगर घर में आए दिन कलह हो रही है, तो शनिवार के दिन हकीक रत्न को परिवार के लोगों पर से उतार लें और फिर इसे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. शत्रुओं पर विजय

  • पाने के लिए हकीक रत्न पर शत्रु का नाम लिखकर रात के समय दक्षिण दिशा में फेंक दें. इस उपाय को करने से शत्रु बर्बाद हो जाएगा.

  • आर्थिक दिक्कत के चलते परेशान का सामना करना पड़ रहा है, तो पूजाघर में दो हकीक रत्न रखें. इसके शुभ प्रभाव से शीघ्र ही आपकी आर्थिक उन्नति होने लगेगी.


हकीक रत्न के नुकसान



  • इस रत्न को ज्योतिष की सलाह के बिना ना पहनें, क्योंकि इसका बुरा असर पड़ता है.

  • रत्न शास्त्र के अनुसार, काला रंग राहु, नीला रंग शनि, पीला रंग गुरु, सफेद रंग चंद्र और शुक्र का है इसलिए ज्योतिष को कुंडली दिखाने के बाद हकीक रत्न धारण करें.

  • हकीक रत्न धारण करते समय रत्ती का जरूर ध्यान रखें क्योंकि व्यक्ति के जीवन पर इसका बुरा असर पड़ता है.


ये भी पढ़ें:- Gemstone Astrology: कहीं आप भी तो नहीं पहन रहें इन रत्नों को एक साथ, हो जाएं सावधान अन्यथा हो जाएंगे बर्बाद!


Cat Eye Stone:अगर आप पहन रहें हैं यह रत्न, तो रखें इन बातों का ध्यान 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.